क्रिप्टो मुद्रा भारत जैसे देश में कोई नई चीज नहीं है पिछले कई सालों से भारत के कई लोग इस व्यापार से जुड़े है और विश्व में अपना नाम भी बनाया है | आज विश्व के कई देश क्रिप्टो मुद्रा को अपने देश में क़ानूनी बना चुके है जैसे जापान ,अमेरिका,थाईलैंड,यूरोप , सिंगापुर और कई देश इसको क़ानूनी बनाने की और बढ़ रहे हैं | विश्व में कई जगहों पर क्रिप्टो मुद्रा लेन देन के लिए एटीएम तक लग चुकी है वही भारत
के बैंगलौर में जब एक कंपनी ने बिटकॉइन की एटीएम लगाई तो पुलिस द्वारा उन पर कानूनी कार्यवाही की गयी |
क्रिप्टो की लोकप्रियता के बढ़ने के साथ इस इस से जुडी कुछ समस्याएं भी है और यही कारण है कि भारत सरकार ने अप्रैल 2018 में क्रिप्टो मुद्रा के लेने देन में बैंकों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया | आज भारत में लोग क्रिप्टो का लेन देन तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए बैंक का इस्तेमाल या क्रिप्टो के लेन देन के लिए बैंक खातों का प्रयोग नहीं कर सकते |
इस रोक के बाद भारत में बहुत बड़ी एक्सचेंज ज़ेबपे ने अपना कारोबार बंद कर दिया और भी कई एक्सचेंज बंद हो गयी लेकिन कुछ कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में इस के लिए केस लड़ा व आज भी इस पर कार्यवाही चल रही है | भारत जैसे विकासशील देश में क्रिप्टो मुद्रा कमाई व नोकरियो के नए साधन पैदा कर सकती है |