27 नवम्बर 2021 शनिवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
जैसा की पहले ही अनुमान था कि क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है, बिल्कुल वैसा ही हुआ और बिटकॉइन की कीमत एक ही दिन में 59186 से गिर कर 53500 डॉलर पर आ गई। करीब 6000 डॉलर की गिरावट एक दिन में बहुत बड़ी गिरावट है। आज बिटकॉइन की कीमत में थोड़ा सुधर जरूर आया है और आर्टिकल लिखे जाने पर कीमत करीब 55200$ को छू चुकी थी। बिटकॉइन इस समय भी अपनी बड़ी सपोर्ट के पास है और उम्मीद है कि कीमत यहाँ पर कुछ समय के लिए रुक सकती है। अगर बिटकॉइन कि कीमत ज्यादा देर 54000 से नीचे रहती है तो हम 48000 से 50000 डॉलर कि कीमत भी देख सकते हैं। ऐसा नहीं हैं कीमत में गिरावट ही देखी जाएगी, क्योंकि नीचे कि कीमत पर बड़ी खरीद भी हुई हैं तो उम्मीद है कीमत यहाँ से वापिस ऊपर भी जाए।
एक बार फिर बाजार में कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, ऐसे में फिर दुनिया भर के बाजार में गिरावट आ सकती है। क्रिप्टो क्षेत्र में पिछले कोरोना काल में जहां एक तरफ दुनियां के बाज़ारो में गिरावट देखी गई वहीं क्रिप्टो में इस दौरान कीमत की नई ऊचाइयों को छुआ। पिछले साल मार्च में बिटकॉइन 3800 डॉलर का था और वहां से 60000 डॉलर तक भी पंहुचा। इस बार स्थिति कुछ अलग है, शायद इस बार पहले कि तरह लॉक डाउन न हो। शायद इस बार लोगों में कोरोना को ले कर उतना डर न हो जितना पहले था। इस बार कोरोना क्रिप्टो के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। भारत में क्रिप्टो को ले कर कानून कि खबरें सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक हैं। इस बात का असर हमने भारत में देखा भी, जब पिछले दिनों बिटकॉइन और बाकि क्रिप्टो की कीमत काफी नीचे चली गई थी।
आज शनिवार और कल रविवार और इसके बाद बिटकॉइन कि मंथली क्लोजिंग यह सब बहुत मुख्य पड़ाव हैं। बिटकॉइन की तरफ अतिआशावादी लोग दिसंबर में बिटकॉइन को एक लाख डॉलर से ऊपर देख रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट को ले कर आश्वस्त हैं और इसका कारण कोरोना के इलावा मुनाफा वसूली भी है।
इस समय बाजार में बिटकॉइन के इलावा और बहुत सारी क्रिप्टो में निवेशक निवेश कर रहे हैं। मेटावर्स इस समय क्रिप्टो बाजार का सबसे गर्म टॉपिक है। आभासी दुनियां पर आधारित यह क्रिप्टो क्षेत्र और इसके प्रोजेक्ट्स बहुत ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं। SAND, SolChicks , Sidus जैसे बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट हैं जहां पर निवेशक अपना पैसा लगा रहे हैं। ऐसे में बिटकॉइन और ईथर के बाजार में गिरावट का निवेशक को कोई फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि वह इन प्रोजेक्ट्स में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
बिटकॉइन में इस समय एक छोटा निवेश करना चाहिए और कीमत और नीचे जाए तो वहां फिर कुछ निवेश किया जा सकता है। अगर यहाँ से कीमत ऊपर जाती है तो अच्छा मुनाफा हो सकता है और कीमत नीचे गई भी तो यह ज्यादा समय के लिए नीचे नहीं रह पाएगी। इस वर्ष एक बार फिर बिटकॉइन कीमत के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। देखना यह है कि क्या निवेशक इस समय का सही उपयोग कर पते हैं या नहीं
#bitcoin #SolChicks #cryptonewshindi
यह आर्टिकल लेखक कि निजी राय है आर्थिक सलाह नहीं।
क्रिप्टो के बड़े उतार चढ़ाव को ध्यान में रख कर ही निवेश करें