18 जुलाई 2021 रविवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)

करीब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है बिटकॉइन की कीमत को एक सीमित दायरे में ट्रेड करते हुए।पिछला एक हफ्ता तो कीमत 31000 डॉलर से 33000 डॉलर के बीच ही ट्रेड करती रही।बिटकॉइन की कीमत से अब ट्रेडर्स और निवेशक को इतनी उम्मीद हो गई है कि वह इसमें बड़े उतार चढ़ाव देखना चाहते हैं,जहां कीमत में पांच से सात हज़ार डॉलर के बदलाव हों।

बिटकॉइन की कीमत में वैसे तो बड़ी गिरावट आ ही चुकी जहां कीमत 64000 डॉलर से नीचे गिर कर 28000 डॉलर तक आ चुकी है।अभी बिटकॉइन की कीमत अपने टॉप से करीब 50% नीचे है लेकिन यहाँ पर बड़े खरीदार अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं।उम्मीद यह हैं कि कीमत यहाँ से और नीचे आनी चाहिए जो कि लगभग 22000 से 25000 डॉलर हो सकती है।बड़े निवेशक के तौर पर माइक्रोस्ट्रेट्जी की कुल बिटकॉइन खरीद का प्रतिशत 25000 डॉलर प्रति बिटकॉइन है तो यह कीमत बहुत सही है निवेशकों के लिए।

बिटकॉइन की कीमत का तकनीकी विश्लेषण करने वालों में से कुछ का कहना है कि बिटकॉइन का बॉटम आउट हो चूका है और कीमत यहाँ से ऊपर जाना शुरू हो जाएगी।वहीं कुछ जानकार यह बता रहे हैं कि कीमत में यहाँ से एक बड़ी गिरावट और आएगी।बिटकॉइन के साथ ही एथेरियम और बाकि ऑल्ट कॉइन कि कीमत में भी बड़ी गिरावट हो चुकी है।एथेरियम भी अपनी टॉप कीमत से बहुत नीचे है।बिटकॉइन के बाद निवेशकों की पहली पसंद एथेरियम है और इसकी कीमत में भी गिरावट का अनुमान है जो लगभग 1200 डॉलर से 1600 डॉलर के बीच में रह सकती है।

इस समय बाइनेन्स कॉइन की कीमत को ले कर निवेशक बहुत निराश है,इसका कारण कीमत में गिरावट के साथ साथ एक्सचेंज का कई देशों में वह के कानून न मानने के कारण क़ानूनी कार्यवाही भी है।दर्जन भर देश ऐसे हैं जहां पर एक्सचेंज के काम करने के तरीकों की जाँच हों रही है और अगर यह सही पाया गया तो इन देशों में बाइनेन्स का काम करना मुश्किल हो सकता है।इसके कारण न केवल BNB बल्कि बाइनेन्स चेन पर काम करने वाले प्लेटफार्म और उनकी कीमत में भी बड़ी गिरावट आ सकती है।

आज बिटकॉइन की शुरुआत सकारात्मक हुई है और यह लगता है की कीमत कुछ ऊपर जाए।बिटकॉइन की कीमत में ऊपर की तरफ जो पहला अवरोध है वह है 32800$ यहाँ से कीमत ऊपर जाने के बाद 35000$ और फिर 38500$ मुख्य पड़ाव है।अगर कीमत 31000$ से नीचे गिरती है तो 30000$ इस से नीचे 28200$ तक की गिरावट आ सकती है।इन मुख्य पड़ावों से आगे निकलने के बाद ही किसी ट्रेड का निर्णय लेना चाहिए।आज वीकली कैंडल की क्लोजिंग है और इसके बाद कीमत के बारे में कुछ स्तिथि साफ़ हो सकती है।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors