16 जुलाई 2020 गुरुवार
दुनिया की सबसे बड़ी और दुनिया के बड़ी हस्तियों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बड़ा साइबर हमला हुआ है।लगभग हर बडी कंपनी, क्रिप्टो एक्सचेंज, फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता सभी अपने अपडेट ट्विटर के माध्यम से ही जनता तक पहुंचाते हैं।
इस साइबर हमले में क्रिप्टो जगत के कुछ बड़े नामो के एकाउंट,क्रिप्टो एक्सचेंज के एकाउंट, माइक्रोसॉफ्ट के एकाउंट, बराक ओबामा का एकाउंट और भी लंबी सूची है
@Bitcoin
@coinbase
@binance
@cz_binance
@Gemini
@kucoincom
@CoinDesk
@Tronfoundation
@justinsuntron
@SatoshiLite
@Ripple
@bitfinex
@CashApp
@BillGates
@elonmusk
@Apple
@MikeBloomberg
@JeffBezos
@Uber
@joebiden
@BarackObama
इन सभी एकाउंट को हैक करने के बाद एक ही संदेश डाले गए जिसमें बिटकॉइन देने की बात कही गई की आप जितना फण्ड बिटकॉइन एड्रेस पर भेजेंगे आपको उसका दोगुना मिलेगा और लोगों ने यह किया भी।हैकर दर्जन भर से ज्यादा बिटकॉइन लोगों से ले चुकें हैं अभी तक।
आज तक इतने बड़े स्तर पर ट्विटर पर एकाउंट की हैकिंग नहीं की गई है।यह ट्विटर की सुरक्षा में कमी है या कुछ और इस बारे में ट्विटर जाँच कर रहा है।
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 15, 2020
इसकी बीच खबर यह भी आ रही है कि ट्विटर के ही कुछ कर्मचारियों की हैकर के साथ मिलीभगत के कारण यह हुआ है हालांकि इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।
कुछ ट्वीट ऐसे भी देखने को मिले हैं जहां पर ट्विटर की सपोर्ट ट्वीट भी हैक किया गया है।
इस बीच बाइनेंस के सीईओ ने इंटग्राम पर एक पोस्ट डाला है
मीडिया का बिटकॉइन पर हमला-
हमेशा की ही तरह मीडिया के निशाने पर बिटकॉइन और क्रिप्टो आ गई है और मीडिया इस अपराध के लिए बिटकॉइन और क्रिप्टो को दोषी बताने लगा है।क्योंकि ज्यादातर हैक एकाउंट क्रिप्टो से सम्बंधित है साथ ही हैकर ने यहां कोई फिरौती न मांगते हुए लोगों को बिटकॉइन को दो गुना करने का लालच दिया और लोग इसमें फस भी गए।यह बिटकॉइन की हैकिंग नहीं है बल्कि यह लोगों में बिटकॉइन और क्रिप्टो की प्रसिद्धि को दिखाता है।यहां देखने वाली बात यह है कि यह सीधा-सीधा केंद्रीय प्रणाली पर ऊँगली उठता है जहां कोई सेवा निजी हाथों में होने के कारण इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।बिटकॉइन फिर भी 10 साल से वैसे ही सफलतापूर्वक चल रहा है।
कई लोगों ट्वीट करने से रुके
इस बीच कई एक्सचेंज के एकाउंट जो अभी हैक नहीं हुए हैं और उनके संस्थापकों ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट को कुछ समय तक न करने का फैसला किया है।coindcx की तरफ से भी उनके संस्थापकों ने कुछ समय ट्वीट न करने की बात कही है।
After the hacking incident on twitter, some popular accounts on twitter have been barred from tweeting for a while.
Hence accounts of @smtgpt @CoinDCX & @nrjkhandelwal have been stopped from tweeting.
We have raised support request with twitter & will update soon.
— Ramalingam S (CoinDCX) (@watsubram) July 16, 2020
क्रिप्टो में गिरावट-
जैसे जैसे यह खबर बाजार में आ रही हैं तो इसका असर क्रिप्टो पर दिखना शुरू हो गया है।बिटकॉइन और एथेरिम के साथ ही कुछ और क्रिप्टो में लगातार गिरावट आ रही है और शायद यह अभी और बढ़ सकती है।यहां पर लोग अपनी भावनाओ को संभाल नहीं पा रहे और उनको लग रहा है कि इस खबर के बाद बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज पर असर होगा और शायद बिकवाली के कारण क्रिप्टो में गिरावट आ रही है।
गिवअवे में न फंसे
अक्सर लोग लालच में आ कर अपनी क्रिप्टो को गवा देते हैं और हैकर इसी बात का फायदा उठा रहे हैं।ट्विटर एकाउंट हैक करने के बात हैकर ने पैसा न मांग कर पैसा देने की तरकीब को चुना और वह इसमें 100 प्रतिशत सफल भी हो गए।लोगों को उनका बिटकॉइन दोगुना करने का लालच इस कदर है कि उन्होंने यह देखना ही जरुरी नहीं समझा की यह हैक हो सकता है।यूट्यूब पर भी इस तरह के गिवअवे आते रहते हैं और लोग फसते रहते हैं।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी आप सभी से अनुरोध करता है कि आप इस तरह से बिटकॉइन दुगुना करने के चक्कर में न फंसे।अफवाहों पर ध्यान न दें बिटकॉइन और क्रिप्टो सुरक्षिक्त है और ट्विटर इस हैक की समस्या को जल्द ही सुधार लेगा।
#twitter #hacked #cryptonewshindi #cryptonews #crypto #bitcoin