7 जुलाई 2020 मंगलवार

ग्लोबल ब्लॉकचेन कंपनी और दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस ने डिजिटल वॉल्ट बैैंक और वीज़ा कार्ड की सेवा देने वाली कंपनी स्वाइप का अधिग्रहण किया है।यह जानकारी स्वाइप ने पब्लिश की है।दोनों कंपनिया मिल कर क्रिप्टो और पारंपरिक मुद्रा के बीच के फर्क को कम करके क्रिप्टो को आम लेनदेन के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में काम करेंगी।स्वाइप दुनिया की अग्रणी कंपनी है जो मुद्रा से क्रिप्टो को लेनदेन की सेवा कार्ड से उपलब्ध करवाती है।

बाइनेंस के सीईओ का इस विषय में कहना है कि “हमारा उद्देश्य सभी को क्रिप्टो के आम लेनदेन के लिए आसान बनाना है और इसके लिए लीक से हट कर काम करना होगा।लोग आसानी से क्रिप्टो को खरीद को आम मुद्रा में बदल सकें,और विक्रय करने वाले आसानी से आम मुद्रा को ग्रहण कर सकें यह अनुभव ही क्रिप्टो को और बेहतर बना सकता है। स्वाइप इस दिशा में बहुत बेहतर तरीके से काम कर रही है और आम मुद्रा और क्रिप्टो के बीच की जगह को खत्म कर रही है।स्वाइप डिजिटल वॉलेट अपने आप में अनोखा है जो अपने उपभोगताओं को बेहतर सेवाएं दे रहा है।दोनों कंपनियों की टीम मिल कर इस मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है”।

स्वाइप का उद्देश्य क्रिप्टो और क्रिप्टो-आम मुद्रा को मिला कर लेनदेन को पूरा करना है।बाइनेंस के साथ मिल कर लाखों लोगों को क्रिप्टो को आसान लेनदेन के लिए उपयोगी बनाने के लिए हम काम करेंगे,यह कहना है स्वाइप के सी ई ओ का।
स्वाइप ने बाइनेंस कोइन को अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया है जिस से योरोप के 50 मिलियन स्थानों और दुनिया भर में लोग स्वाइप कार्ड से इसका उपयोग कर पाएंगे।स्वाइप का टोकन SXP भी आज बाइनेंस पर लिस्ट हो चूका है।दोनों की साझेदारी की और शर्तें जल्द ही सामने आएंगी।
स्वाइप अभी बहुत से डिजिटल कोइन को सपोर्ट कर रहा है।कुछ कोइन और टोकन को स्थानीय मुद्रा में बदल कर वीज़ा कार्ड द्वारा लेनदेन के लिए 60 मिलियन लोकेशन पर पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा सकता है।कार्ड धारक 4% कैश बैक भी पा सकते हैं बिटकॉइन की हर खरीद पर साथ ही SXP का इस्तेमाल करने पर भी छूट मिलती है।
स्वाइप अभी 31 देशों में उपलब्ध है जो योरोपियन वित्य सीमा के अधीन है।
बाइनेंस जिस तेज़ गति से क्रिप्टो को दुनिया के हर व्यक्ति तक आसानी से पहुचाने में लगा है उसे देखते हुए लगता है कि जल्द ही लोग आम मुद्रा की तरह क्रिप्टो से भी लेनदेन शुरू कर देंगे और स्वाइप के साथ बाइनेंस इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

#swipe #binance #cryptonewshindi #cryptonews