12 अप्रैल 2023 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

अमेरिकन सरकार ने पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो क्षेत्र को लगातार दबाने और नियंत्रण करने के उद्देश्य से जो काम शुरू किया था अब उसके नतीजे आने लगे हैं। एससीई ने पिछले दिनों बिनांस एक्सचेंज और ट्रोन के संस्थापक जस्टिन के खिलाफ कुछ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। आज बिनांस की अमेरिकन ईकाई ने एक ट्विट और आर्टिकल के माध्यम से यह सूचना दी है कि 18 अप्रैल से TRX उनकी एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा और इस कॉइन की ट्रेड, डिपॉजिट और स्टेकिंग सब बंद कर दिया जाएगा।

यह खबर जस्टिन और CZ के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यह दोनों अच्छे दोस्त होनें के साथ-साथ एक दूसरे को क्रिप्टो क्षेत्र में काफी सहयोग भी करते हैं। CZ इस समय दुबई में है और बिनांस का काम वहीं से संचालित कर रहे हैं। जस्टिन इस समय हॉन्गकॉन्ग में हैं क्योंकि चीन में क्रिप्टो पर नियंत्रण के बाद हॉन्गकॉन्ग ने क्रिप्टो क्षेत्र के लिए बेहतर माहौल तैयार किया है।

बिनांस के आर्टिकल में TRX को हटाने के पीछे अपनी एक्सचेंज के स्टेंडर्ड, पॉलिसी, प्रॉजेक्ट का सही न होना, ट्रेड वॉल्यूम न होना और अमेरिकन रेगुलेशन स्टेंडर्ड को कारण बताया गया है। अगर हकीकत की बात करें तो TRX प्रॉजेक्ट में ऐसी कोई समस्या नहीं है कि बिनांस को इसे अपने प्लेटफार्म से हटाना पडे। अगर TRX में कोई समस्या होती भी तब भी CZ अपने दोस्त के कॉइन को कभी न हटाते। TRX को बिनांस अमेरिका से हटाने का सबसे बडा कारण जस्टिन पर होने वाली कानूनी कार्रवाई है। बिनांस और CZ अपने व्यापार को ले कर बहुत व्यवसायिक हैं। अपने व्यापार पर खतरा आने पर यह किसी भी हद तक जा सकता हैं। बिनांस का पुराना इतिहास यह बताता है कि जब भी किसी भी देश में कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो बिनांस एकदम पीछे हट जाता है।

इस बार भी बिनांस ऐसा ही कर रहा है और सरकारी दबाव के कारण ही TRX को अपनी एक्सचेंज से हटा रहा है। आर्टिकल के अनुसार 17 अप्रैल से TRX और SPELL का डिपॉजिट बंद हो जाएगा। दोनों की कॉइन का विड्राल खुला रहेगा ताकि निवेशक अपने टॉकन निकाल सकें। 13 अप्रैल से TRX की स्टेकिंग को हटा दिया जाएगा और स्टेकिंग पेज 14 अप्रैल के बाद नहीं दिखेगा। स्टेकिंग TRX निवेशकों के अकाउंट में वापिस आ जाएगा और निवेशकों को रिवॉर्ड 14 अप्रैल तक मिल जाएगा।

TRC20 USDT और USDC को एक्सचेंज स्पोर्ट करता रहेगा जो एक राहत की बात है। SEC ने जस्टिन को क्रिप्टो बाजार के साथ छेडछाड करने का दोषी पाया है। TRX भी अमेरिका में पंजीकृत नहीं है। SEC अचानक क्रिप्टो कॉइन को सिक्योरिटीज कानून के अंतर्गत ला कर कार्यवाई कर रही है। बिटकॉइन को छोड कर सभी क्रिप्टो सिक्योरिटीज कानून के अंतर्गत बता कर इन पर कार्यवाई हो रही है। इसी का नतीजा है कि TRX को एक्सचेंज से हटाया जा रहा है।

 

इस खबर के बाद लगातार TRX की कीमत में गिरावट आ रही है और यह गिरावट और ज्यादा होगी क्योंकि स्टेकिंग का कॉइन और मुनाफा आने के बाद इस कॉइन पर अमेरिका में बिकवाली का दबाव पडेगा। क्रिप्टो बाजार अभी ऊपर है इस लिए ज्यादा फर्क न पडे लेकिन बाजार में गिरावट आई तो TRX और नीचे आएगा।

#Binance #TRX #TRON #Cryptonewshindi #CryptoNews #BitcoinNews #Cryptoupdate