08 फरवरी 2023 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक बिनांस “आज से USD के सभी तरह के डिपॉज़िट और विड्राल को बंद कर रहा है।” बिनांस ने अपने ट्विटर पर एक जानकारी प्रकाशित की है। ऐसा क्यों किया जा रहा है और इसके पीछे क्या कारण हैं यह एक्सचेंज ने नहीं बताया है लेकिन इस सुविधा को जल्द ही शरू करने कि बात कही गई है।
From February 8th, we will temporarily suspend all USD bank transfers.
Only a small proportion of our users will be impacted by this and we are working hard to restart the service as soon as possible.
All other methods of buying and selling crypto remain unaffected.
— Binance (@binance) February 6, 2023
एक्सचेंज का कहना है कि इस वजह से बहुत कम उपभोक्ताओं को असुविधा होगी लेकिन बाकि सभी सुविधाएं पहले की ही तरह इस्तेमाल की जा सकती है। USD या किसी भी तरह की किसी देश की स्थानीय मुद्रा को एक्सचेंज में जमा करने और विड्राल के लिए एक्सचेंजस को बैंक या यह सुविधा देने वालों पर निर्भर रहना पड़ता है। बिनांस ने यह अभी नहीं बताया है कि उन्हें यह समस्या कहा आ रही है ?
अमेरिका अपने वित्तीय लेनदेन को ले कर काफी गंभीर रहता है और अपने देश के नागरिकों के निवेश को सुरक्षित रखने के लिए भी काफी सजग रहता है। ऐसा हो सकता है कि बिनांस को यह सुविधा लेने के लिए किसी तरह की सरकारी मंजूरी की जरुरत हो।
भारत में अक्सर क्रिप्टो एक्सचेंजस भारतीय रुपये का डिपॉज़िट और विड्राल बंद कर देती है और इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा बैंको को यह निर्देश देना है कि क्रिप्टो एक्सचेंजस को किसी तरह कि सुविधाएं न दी जाए। ऐसी कोई खबर अमेरिका से नहीं मिली है जहा पर सरकार ने क्रिप्टो एक्सचेंजस को ऐसी सुविधाएं देने से मन किया हो। वैसे कोई भी एक्सचेंज कभी भी यह नहीं बताती की सरकार द्वारा उन्हें किसी तरह की सुविधा देने से मन किया जा रहा है। ऐसा करने के पीछे यह कारण भी कि इस से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ता है और बाजार अस्थिर होता है।
उम्मीद की जानी चाहिए की सब जल्द सही हो और बिनांस के यूजर जल्द ही फिर से USD की सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर पाए।