05 जुलाई 2021 सोमवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत 32672 डॉलर से ऊपर उठ कर 36623 डॉलर तक गयी है।बिटकॉइन साइडवे ही ट्रेड कर रहा है हालांकि एक हफ्ते में 4000 की छलांग काफी बड़ी है जो करीब 13% की है।बिटकॉइन को ऊपर जाने के लिए जो सबसे बड़ी बाधा को पर करना है वह है 36,500 डॉलर की कीमत।बिटकॉइन कई बार इस पॉइंट से वापिस नीचे आ चूका है और कारण है कम वॉल्यूम के साथ साथ बिकवाली का होना।बिटकॉइन को इस समय कुछ ऐसे लोग पंप कर रहे हैं जो छोटे छोटे मुनाफे को बुक करने के बाद कीमत को नीचे लाते हैं और फिर खरीदारी करने के बाद ऊपर जा कर बेच देते हैं।पिछली सबसे बड़ी गिरावट थी 22 जून के दिन जब बिटकॉइन की कीमत 28,800 डॉलर के पास पहुंच गयी थी।
अभी बिटकॉइन किसी एक तरफ हो सकता है,अगर 36500 डॉलर से ऊपर गया बड़ी वॉल्यूम के साथ और यहाँ पर एक दिन भी रुकता है यानि एक दिन की कैंडल इस से ऊपर बंद होती है तो कीमत 40000 डॉलर से 41000 तक जा सकती है।अगर कीमत ने 32500 को छुआ तो कीमत 28000 डॉलर तक जा सकती है।जिस त्रिकोण के बीच में इस समय बिटकॉइन ट्रेड कर रहा है वहां से ऊपर की कीमत को छूना ज्यादा करीब है लेकिन अभी कीमत नीचे की तरफ जा रही है तो हो सकता है की यह नीचे की सपोर्ट को तोड़ दे और कीमत में गिरावट आए।बिटकॉइन की कीमत का असर बाकि क्रिप्टो पर भी पड़ रहा है खास कर एथेरियम पर और ईथर की कीमत 2200 डॉलर से ऊपर जा चुकी है। ईथर के साथ भी यही स्तिथि है और ईथर में भी गिरावट देखी जा रही है।अगर हम बिटकॉइन और ईथर की तुलना करे तो इस समय ईथर बिटकॉइन से ज्यादा बेहतर स्तिथि में दिख रहा है।
A massive #BTC move is about to occur.
The question is: will we move to the upside or downside? Read more: 👇 https://t.co/9V1881UALU
— Bitcoinsensus (@Bitcoinsensus) July 4, 2021
bitcoinsensus ने एक आर्टिकल में बिटकॉइन के एक चार्ट के साथ ही इसका विश्लेषण भी किया है जहां पर यही दर्शाया गया है की बिटकॉइन अभी बीच में है और यह यहाँ से किसी भी तरफ मुड़ सकता है।36500 से ऊपर जाने पर कीमत 40000 को पर कर सकती है और 32500 डॉलर से नीचे जाने पर कीमत में बड़ी गिरावट आ सकती है।यह आर्टिकल लिखे जाने पर बिटकॉइन की कीमत 34350 (8 बज कर 30 मिनट सुबह 5 जुलाई )पर है और यहाँ पर एक और चार घंटे के चार्ट पर बिटकॉइन काफी कमजोर नज़र आ रहा है।हफ्ते के पहले ही दिन बिटकॉइन की कमजोर शुरुआत कीमत को कितना नीचे या ऊपर ले जा सकती है यह हम समय समय पर बताते रहेंगे।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors