29 दिसंबर 2021 बुधवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
हो सकता है नए साल में बिटकॉइन में निवेश करने वालों को कुछ कम कीमतों पर क्रिप्टो मिल जाए। ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन में लोगों का रुझान कम हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल पर बिटकॉइन को सर्च करने वालो में भारी कमी आई है। साल 2021 दिसंबर महीने में बिटकॉइन को सर्च करने वालों में रिकॉर्ड कमी आई है जिसे आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं।
Google search volume for #Bitcoin just hit a year-low.
If you're still interested in crypto, you might have a belief in the future of the crypto market.
Historically, the remaining folks until retail interests bottomed out eventually have won this game.https://t.co/hHhnOFhdAI pic.twitter.com/9zCOvkB49l
— Ki Young Ju 주기영 (@ki_young_ju) December 29, 2021
अगर आप 2021 के आखिरी 6 महीने को देखें तो क्रिप्टो की जानकारी देने वाली वेबसाइट और यूट्यूब चैनल ने भी बिटकॉइन के बारे में जानकारी कम दी है। इसका बड़ा कारण है NFT मेटावर्स और अब web3 की तरफ लोगों का रुझान। क्रिप्टो एक्सचेंज का डाटा भी यह दिखा रहा है कि पिछले कुछ समय से बिटकॉइन ट्रेड वॉल्यूम में कमी आ रही है।
क्रिप्टो निवेशकों का पैसा इस समय ऑल्ट में ज्यादा जा रहा है क्योंकि यहाँ पर मुनाफे कि सम्भावनाएं ज्यादा हैं। बिटकॉइन इस समय 47800 डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा है। इस समय बाजार में रिटेल ट्रेडर ज्यादा हैं और बिटकॉइन के बड़े ट्रेडर्स कम है। फ्यूचर ट्रेड का डाटा भी यही दिखता है कि इस समय फ्यूचर ट्रेड में छोटा ट्रेडर ज्यादा है और लॉन्ग पोजीशन में है। ऐसे में पोजीशन को लिक्विडेट करने के लिए भी कीमत नीचे आएगी। क्रिप्टो एक्सचेंज पर आउट फ्लो बहुत कम है और इन फ्लो बढ़ा है। ईथर का इनफ्लो काफी ज्यादा है इस लिए सम्भावना है कि ईथर कि कीमत बिटकॉइन से ज्यादा गिरावट ले सकती है।
$BTC futures traders now are mostly retail investors.
The average amount of #Bitcoin deposits to derivative exchanges from other exchanges is still relatively small.
Live Chart 👇https://t.co/N7kJnbw9ks pic.twitter.com/XTicbXmKRm
— Ki Young Ju 주기영 (@ki_young_ju) December 24, 2021
तकनीकी विश्लेषण करने वाले इस समय बिटकॉइन के चार्ट में बड़ी गिरावट देख रहे हैं। एक दिन का चार्ट बिटकॉइन की कीमत में गिरावट को 38000 डॉलर तक दिखा रहा है। वीकली चार्ट और भी ज्यादा नीचे की कीमत दिखा रहा है। जनवरी महीने में हम बड़ी गिरावट देख सकते हैं और यहाँ पर निवेश का सही मौका मिल सकता है।
मार्च के महीने में हम बिटकॉइन की कीमत में मजबूती देख पाएंगे। बिटकॉइन कि कीमत 35000 डॉलर से 40000 तक नीचे जा कर फिर धीरे धीरे ऊपर आएगी और फिर 50000 डॉलर के पास आ कर कुछ देर रुक सकती है। इसके बाद हम बिटकॉइन की कीमत में एक बड़ी छलांग देख पाएंगे। ईथर की कीमत भी अगले साल पहले तीन महीने नीचे रहने के बाद मजबूती से ऊपर जाएगी। BNB और SOL की कीमत में भी नीचे की कीमत पर खरीद का मौका मिलेगा।
इस समय निवेश का समय सही नहीं है। नए निवेशक को अभी थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए। अगले दो महीने में सही समय पर थोड़ा थोड़ा निवेश करना चाहिए। हर गिरावट पर कुछ निवेश सही रहेगा। बिटकॉइन , ईथर, BNB, SOL, DOT, मैटिक, AVAX जैसी क्रिप्टो वर्ष 2022 में अच्छा मुनाफा दे कर जा सकती हैं। मेटवर्स के टोकन भी निवेश के लिए सही रह सकते हैं। लगातार क्रिप्टो की कीमत पर नज़र रखनी चाहिए और सही समय पर निवेश करना चाहिए।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors