एक बिटकॉइन आज लाखों रुपए का है और इसको सबसे छोटा हिस्सा जिसे सातोशी कहते है ,कुछ सातोशी की कीमत भी बहुत बड़ी हो जाती है । यही कारण है कि जब हमे कोई कुछ सातोशी कमाने की साइट मिलती है या कोई हमे कहता है कि अपना बिटकॉइन एड्रेस शेयर करो में आपको कुछ बिटकॉइन फ्री दूंगा या मेरा यूट्यूब चैनल, ट्वीटर या कोई और चैनल फॉलो करो तो में आपको कुछ क्रिप्टो करंसी दूंगा तो हम फटाफट अपना क्रिप्टो एड्रेस शेयर कर देते है । कई बार हम ध्यान नहीं देते की कुछ बहुत छोटी मात्रा में क्रिप्टो हमारे वॉलेट में आ जाता है जिसकी कीमत न के बराबर होती है इतनी कम की इससे ज्यादा ट्रांसफर फी लग जाती है, ऐसी ट्रांसक्शन को “डस्ट ट्रांसक्शन” कहते है । ब्लॉकचैन तकनीक का एक फायदा यह है कि इसके अंदर जानकारी हमेशा के लिए दर्ज हो जाती है और किस एड्रेस से किस एड्रेस में कितनी क्रिप्टो ट्रांसफर हुई है वो भी हैश मे रिकॉर्ड होता है । यदि आपके पास किसी का क्रिप्टो एड्रेस है तो आप यह भी देख सकते हो की उसके अकाउंट मे अभी कितनी क्रिप्टो मुद्रा पड़ी है । ईथरस्कैन पर आप किसी भी अकाउंट का पूरा ब्यौरा जाँच सकते है । इसी का फायदा उठाते है क्रिप्टो के हैकर जो आपको किसी बहाने से अपना एड्रेस देने के लालच देते है,इसी से वो देख पाते है कि किसी अकाउंट मे कितनी क्रिप्टो मुद्रा पड़ी है और फिर शुरू होती है हैकिंग की कोशिश। कुछ लोग आपको “प्राइवेट की” देने की बात करते है और आपको एयरड्राप कॉइन दिलवाने का भरोसा दिलवाते है और जैसे ही आप ये गलती करते है आप शिकार होते है “डस्ट हैकिंग” के ।
फ्री बिटकॉइन का वायदा करने वाली कुछ वेबसाइट भी ये काम करती है,आपसे कुछ कैप्चा सॉल्व करने के बदले कुछ सतोशी देना और फिर उसको विड्रॉ करने के बदले कुछ सातोशी माइनर की फीस के बहाने आपसे बिटकॉइन माँगा जाता है और आप कुछ बिटकॉइन के बदले कुछ सातोशी देना कबूल कर लेते है और शिकार बनते है हैकर्स का।
फ्री बिटकॉइन,बिटकॉइन माइनिंग,डबल बिटकॉइन जैसी कई साइट इसी काम मे लगी है जो आपको फांसती है ।
क्या करें ?
*जब भी किसी को अपना क्रिप्टो एड्रेस देना हो तो नया एड्रेस जेनरेट करके भेजे ।
*फ्री बिटकॉइन के चक्कर में न आए।
*हमेशा अपने अकाउंट मे कुल क्रिप्टो की जाँच करते रहे अगर कोई छोटा ट्रांसफर आपकी जानकारी के बिना आया है तो सावधान रहे ।
*हर जगह अपना क्रिप्टो एड्रेस देने से बचें ।
*कभी अपना पासवर्ड और प्राइवेट की शेयर न करें ।
*हर जगह अपना आईडी न बनाये और न ही मेल आईडी शेयर करें।
*कोशिश करें की कम से कम जगह अपने आईडी प्रूफ शेयर करे।
*तीन चार मेल आईडी का इस्तेमाल करे और हर जगह अलग पासवर्ड डाले व कही सुरक्षित रखे।
*हमेशा कठिन पासवर्ड रखे ।
*कोई आपको फ्री मे बिटकॉइन नही देगा यह बात समझे ।
थोड़ी सी सुरक्षा आपको एक बड़े धोखे से बचा सकती है ।
*लेख कैसा लगा जरूर बताये ।