9 दिसंबर 2021 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
सदियों से मनुष्य धन को कमाता या जुटाता रहा है। धन कमाने के लिए मनुष्य कई तरह के काम करता है और जो धन अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद रह जाता है उसे मनुष्य कहीं निवेश करना चाहता है। निवेश करने के पीछे एक ही उद्देश्य होता है कि जिस जगह या जिस वस्तु में यह निवेश किया जा रहा है उसकी कीमत बढ़ेगी और निवेशक को फायदा होगा। पुराने समय से ही भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता रहा है क्योंकि भारत के पास दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा प्राकृतिक संसाधन रहे हैं और भारतीयों का ज्ञान भी दुनिया से कहीं बेहतर रहा है। भारत पर लगातार हमले होने का कारण भी यही था कि भारत के पास असीमित सोने के भंडार थे और यही का कारण था की भारत की तरफ दुनिया का ध्यान गया।
सोना शुरू से ही भारतीयों के साथ-साथ दुनिया के सभी देशों के लोगों के लिए निवेश का मुख्य आकर्षण रहा है। अब हम यह देखते हैं कि पिछले 50 से अधिक वर्षो में सोने के निवेश ने कितना मुनाफा दिया है? आप नीचे दिए गए चार्ट से देख सकते हैं सोने की वर्ष दर वर्ष कीमत।
सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम
वर्ष कीमत रुपयों में
1964 Rs.63.25
1965 Rs.71.75
1966 Rs.83.75
1967 Rs.102.50
1968 Rs.162.00
1969 Rs.176.00
1970 Rs.184.00
1971 Rs.193.00
1972 Rs.202.00
1973 Rs.278.50
1974 Rs.506.00
1975 Rs.540.00
1976 Rs.432.00
1977 Rs.486.00
1978 Rs.685.00
1979 Rs.937.00
1980 Rs.1,330.00
1981 Rs.1,800.00
1982 Rs.1,645.00
1983 Rs.1,800.00
1984 Rs.1,970.00
1985 Rs.2,130.00
1986 Rs.2,140.00
1987 Rs.2,570.00
1988 Rs.3,130.00
1989 Rs.3,140.00
1990 Rs.3,200.00
1991 Rs.3,466.00
1992 Rs.4,334.00
1993 Rs.4,140.00
1994 Rs.4,598.00
1995 Rs.4,680.00
1996 Rs.5,160.00
1997 Rs.4,725.00
1998 Rs.4,045.00
1999 Rs.4,234.00
2000 Rs.4,400.00
2001 Rs.4,300.00
2002 Rs.4,990.00
2003 Rs.5,600.00
2004 Rs.5,850.00
2005 Rs.7,000.00
2007 Rs.10,800.00
2008 Rs.12,500.00
2009 Rs.14,500.00
2010 Rs.18,500.00
2011 Rs.26,400.00
2012 Rs.31,050.00
2013 Rs.29,600.00
2014 Rs.28,006.50
2015 Rs.26,343.50
2016 Rs.28,623.50
2017 Rs.29,667.50
2018 Rs.31,438.00
2019 Rs.35,220.00
2020 Rs.48,651.00
अगर आप ऊपर दिए गए चार्ट को देखेंगे तो लगभग 56 वर्षो में सोने कि कीमत में 790 गुणा का मुनाफा हुआ है लेकिन हम किसी भी निवेश को इतने लम्बे समय के लिए नहीं रखते। इस चार्ट में अगर आप 2010 से 2020 की कीमत को देखें तो आप पाएंगे कि सोने में निवेशक को काफी लंबे समय के लिए नुकसान हुआ है। 2012 में सोने की कीमत 31050 प्रति 10 ग्राम थी जो 2013 में 29600 रुपए तक गिर गई यानि 1400 रूपए के नुकसान। 2014 में यह कीमत 28006 रुपए हो गई यानि फिर 1600 रुपए के नुकसान। 2015 में सोने की कीमत में गिरावट जारी रही और यह 26343 पर आ गया यानि 1700 रुपए का और नुकसान। अगले 3 साल सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई और कीमत वापिस 31438 रुपए पर पहुंची। यानि 2012 वाले निवेशक को 2018 तक 6 वर्ष इंतज़ार करना पड़ा अपने निवेश की कीमत तक वापिस आने के लिए। 2020 और 2021 में सोने की कीमत ने अच्छी बढ़त ली और इस समय सोने की कीमत 49535 प्रति 10 ग्राम है जो अपनी उच्चतम कीमत के करीब है।
अब हम बिटकॉइन में निवेश को देखते हैं। बिटकॉइन पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है और इसकी संख्या भी नियंत्रित है। बिटकॉइन की जब शुरुआत हुई तब इसकी कीमत कुछ भी नहीं थी लेकिन एक रिकॉर्ड के अनुसार 2010 में एक बिटकॉइन की कीमत 8 सेंट थी। अब आप नीचे दिए गए चार्ट में बिटकॉइन की कीमत और इसमें किए गए निवेश को देखिए।
कीमत डॉलर में है प्रति बिटकॉइन
वर्ष कीमत
2009 0$
2010 0.08$
2011 1$
2012 16$
2013 70$
2014 760$
2015 362$
2016 434$
2017 997$
2018 13412$
2019 3869$
2020 7188$
2021 29391$
यहाँ दिखाई गई कीमतें बिटकॉइन की वर्ष की न्यूनतम कीमतें हैं।
अगर हम बिटकॉइन की कीमत को देखें तो यहाँ पर निवेशक को कुछ वर्ष नुकसान तो हुआ है लेकिन ज्यादा समय के लिए नहीं क्योंकि बिटकॉइन ने अगले वर्ष ही कीमत की मजबूती को पाया है। 2017 के बाद निवेशकों को सबसे लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा अपने निवेश की कीमत तक पहुंचने के लिए। बिटकॉइन की अधिकतम कीमत 2021 में ही रही है लगभग 66400$।
अगर हम 2009 से आज तक बिटकॉइन और सोने के निवेश और मुनाफे को देखें तो 2009 में सोने की कीमत 14500 रूपए थी जो आज 50000 रुपए हो गई है करीब साढ़े 3 गुणा अधिक और बिटकॉइन की कीमत 2010 में 8 सेंट थी और आज यह 50000 डॉलर है तो यह पांच लाख गुणा हुआ है। अब यह बताने के लिए काफी है कि बिटकॉइन का निवेश ज्यादा बेहतर है या सोने का? अगर हम 1964 में सोने की कीमत जो की 63 रुपए थी उसकी तुलना आज की कीमत जो कि 50000 रुपए है इस से भी करें तो यह 790 गुणा हुआ है। बिटकॉइन की कीमत और इस से होने वाले मुनाफे के आगे सोना काफी फीका लगता है।
आज भी क्रिप्टो में निवेश करने के कई मौके हैं जहां पर अगर समझदारी के साथ सही समय पर सही क्रिप्टो प्रोजेक्ट में निवेश किया जाए तो बहुत अच्छा मुनाफा कमा कर हम अपने निवेश को कई गुणा बढ़ने का प्रयास कर सकते हैं। विश्व के इतिहास में शायद ही बिटकाॅइन से ज्यादा बेहतर निवेश आज तक किसी और चीज में रहा हो जिसने इतना बडा मुनाफा दिया हो।
सोने कि कीमत के स्रोत https://www.bankbazaar.com/gold-rate/gold-rate-trend-in-india.html
बिटकॉइन कि कीमत के स्रोत https://www.in2013dollars.com/bitcoin-price
#bitcoin #gold #buythedip #wazirxwarriors
आर्टिकल रोहित शर्मा द्वारा लिखित