18 मार्च 2021 गुरुवार
बिटकॉइन कीमत के मामले में एक बार फिर लम्बी छलांग लगा सकता है।अभी बिटकॉइन की कीमत (18 मार्च 12 pm) 58830 डॉलर के करीब ट्रेड कर रही है।61844 डॉलर की उच्चतम कीमत से बिटकॉइन पिछले दिनों नीचे आया था।मंगलवार को इसकी कीमत 53271 डॉलर तक नीचे चली गयी थी लेकिन बुधवार को कीमत में तेज़ी आई और कीमत 58974 पर पहुंच गयी थी।4 घंटे के चार्ट को देखने पर बिटकॉइन बहुत बुलिश लग रहा है और उम्मीद है की हम इस सप्ताहांत में बिटकॉइन को नई ऊंचाई पर देख सकते हैं।कीमत की बात करें तो 70 हज़ार डॉलर बिटकॉइन का नया पड़ाव हो सकता है।अगले 8 से 12 घंटे भी बिटकॉइन को काफी बुलिश दिखा रहे हैं।
बिटकॉइन का चार्ट MMCrypto ने ट्विटर पर डाला है,जहां पर यह एक ट्रेंडलाइन को पर करते हुए दिख रहा है।इस चार्ट के अनुसार भी बिटकॉइन फिर 60 हज़ार से ऊपर जाता हुआ दिख रहा है।अगर बिटकॉइन एक दिन की कैंडल में इस से ऊपर रहता है तो कीमत काफी ऊपर जा सकती है।
Confirmation would be AWESOME
— MMCrypto (@MMCrypto) March 17, 2021
Cardano की कीमत नए रिकॉर्ड पर।
क्रिप्टो बाजार में इस समय जिस कॉइन की बात बिटकॉइन से भी ज्यादा की जा रही है वह है ADA।इसकी कीमत पर ट्रेडर्स पिछले काफी समय से नज़र रहे हुए थे और ADA इस समय 1.40 डॉलर से ऊपर चल रहा है जो भारतीय रुपये में 104 रुपए के पास है।27 फरवरी को ADA अपनी अधिकतम कीमत पर था और इस कीमत पर यह 3 साल बाद आया है और इसी कारण यह कॉइन मार्किट पर 3 नंबर पर ट्रेड कर रहा है।ADA की कीमत को ले कर हर कोई बहुत बुलिश है और यही कारण है की ADA के साथ ट्रेडर की भावनाएं भी इसे और ऊपर ले कर जा रही है।अगर ADA की कीमत का अंदाज़ा लगाए तो जल्द ही यह 2 डॉलर से ऊपर जा सकती है।ADA तीन साल पहले के हाई को टेस्ट कर रहा है और अभी इसकी कीमत उस से ऊपर है।अगर एक दिन की कैंडल 104 या 105 रुपए से ऊपर रहती है तो हम ADA की कीमत में इस हफ्ते बहुत बड़ा उछाल देख सकते हैं।बाज़ार में बिटकॉइन के नीचे जाने की संभावनाएं बहुत कम है और ऐसे में ADA की कीमत में भी गिरावट की सम्भावना कम ही है।
#CARDANO KNOCKING ON THE 3 YEARS OLD ALL-TIME HIGH AGAIN!!! pic.twitter.com/fa7TMCeBHi
— MMCrypto (@MMCrypto) March 17, 2021
अगले तीन दिन में बिटकॉइन और ADA का बाज़ार क्या परिणाम देगा यह तो समय ही बता सकता है।
#bitcoin #ADA #wazirxwarriors