05 अगस्त 2021 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

42599 डॉलर से बिटकॉइन की लगातार गिरावट यह अंदेशा पैदा कर रही थी कि बिटकॉइन कि कीमत एक बार फिर 35000 डॉलर से नीचे चली जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।38000 डॉलर की मजबूत सपोर्ट से बिटकॉइन नीचे गया तो सही लेकिन जल्द ही वह यहाँ से वापिस भी आ गया।बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में कई बार 38000 डॉलर से नीचे जाने की कोशिश की लेकिन हर बार यह ऊपर आ गया।37508 डॉलर से नीचे नहीं गया बिटकॉइन।पिछले 24 घंटे में देखे तो चार घंटे के चार्ट पर मात्र एक कैंडल ऐसी बनी जो 38000 डॉलर से नीचे बंद हुई।इसके बाद से बिटकॉइन की हर कैंडल ऊपर ही जाती रही और यह 39969 डॉलर तक जा चुकी है।इसके बाद थोड़ी गिरावट देखी जा रही है लेकिन बिटकॉइन चार घंटे के चार्ट पर काफी बुलिश है।फ़िलहाल एक घंटे का चार्ट कुछ गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है और ऐसा ही कुछ एक दिन का चार्ट भी दिखा रहा है।

यहाँ पर सबसे बड़ी बात यह है कि 40000 डॉलर से नीचे बिटकॉइन कि अच्छी खरीदारी चल रही है।फ्यूचर ट्रेड में भी बड़े खिलाडी लॉन्ग पोजीशन ले रहे हैं जो यह दर्शाता हैं कि कीमत में उछाल आ सकता है।हमने पिछले हफ्ते बाइनेन्स पर फ्यूचर ट्रेड से बड़ी छेड़छाड़ देखी है और अगर अभी लॉन्ग पोजीशन ज्यादा हो रही है तो इसे लिक्विडेट करने के लिए कीमत में एकदम बड़ी गिरावट भी हो सकती है जो कीमत को 36000 डॉलर तक ला सकती है।अगर बिटकॉइन कि कीमत से इस समय कोई छेड़छाड़ न हो तो यह कीमत 42500 डॉलर को एक बार फिर टैस्ट कर सकती है।अभी ट्रेड में एक बड़ी समस्या यह है कि यहाँ वॉल्यूम नहीं है और इस कारण कीमत में मजबूती नहीं आ रही और कीमत बार बार नीचे जा रही है इस लिए वॉल्यूम का आना जरुरी है कीमत में बड़े उछाल के लिए।

एक्सचेंजस के ऊपर कही भी इस समय बिकवाली का दबाव नहीं दिख रहा है।यह जरुरु हो सकता है कि कुछ लोग जिन्होंने 35000 से नीचे निवेश किया है वह मुनाफा लेने कि कोशिश करे लेकिन यह ज्यादा नहीं होगा।यह हफ्ता बिटकॉइन के लिए सकारात्मक रहने कि उम्मीद है।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors