9 अप्रैल 2020 बुधवार

*बिटकॉइन की 7 हज़ार डॉलर के ऊपर मजबूत स्थीति।
*हलविंग को 35 दिन बाकि।
*कीमत हो सकती है 10 हज़ार डॉलर के पर?
*एथेरिम चल रहा है उम्मीद से बेहतर।

साडी दुनिया इस समय कोरोना महामारी के कारण बहुत बड़ी मंदी के दौर से गुजर रही है।शेयर बाजार पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है,देशो की जीडीपी बहुत गिर गयी है और आर्थिक मंदी 2008-09 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।सुपर पावर अमेरिका का हाल सबसे ज्यादा बुरा है जहां पर लाखों लोग कोरोना से संक्रमित है और अमेरिका अपने पैसे की ताकत से भी इस पर काबू नहीं कर पा रहा है।इन सभी समस्याओं के बीच क्रिप्टो बाजार पर कोरोना का असर बिलकुल भी नहीं पडा उल्टा यह इर ज्यादा ऊपर जा रहा है।
बिटकॉइन की कीमत को देखें तो इसके कुछ समय लगा 6500$ की कीमत से ऊपर जाते हुए लेकिन अब अगर हम बिटकॉइन के एक। दिन के चार्ट को देखें तो यह 7000$ की कीमत पर मजबूत स्थीति में लग रहा है।7400$ कि कीमत बिटकॉइन को और ऊपर की और जाने का इशारा कर रही है और क्रिप्टो तकनिकी विशेषज्ञ यह मानते है की बिटकॉइन जल्द ही 8000$ की कीमत को छू सकता है।बिटकॉइन की हलविंग में अब 34 दिन बाकि बचे हैं और बिटकॉइन का इतिहास बताता है कि बिटकॉइन हलविंग से पहले बहुत ऊँची छलांग जरूर लगता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि बिटकॉइन 10 हज़ार डॉलर को बहुत जल्द ही छू सकता है वही कुछ का मानना है की बिटकॉइन थोड़ा ऊपर जाने के बाद 4000$ की कीमत पर वापिस आ सकता है।बिटकॉइन की बिकवाली बहुत कम हो गयी है और अभी हर 10 मिनट में एक ब्लॉक माईन करने पर 12.5 बिटकॉइन बाजार में आ रहा है जो 35 दिन बाद यानि हलविंग के बाद आधा रह जाएगा तो इसकी कीमत में भी उछाल आएगा।वैसे बिटकॉइन की कीमत अब बहुत ज्यादा क्रिप्टो एक्सचेंजेस के द्वारा भी ऊपर नीचे होती है इस लिए बिटकॉइन की सही कीमत का आंकलन बहुत मुश्किल है।

एथेरिम चल रहा है बिटकॉइन से अलग राह पर।
अगर हम एथेरिम को देखें तो यह बिटकॉइन के साथ ही बढ़ता या घटता है लेकिन पिछले कुछ समय से बिटकॉइन अगर 5% ऊपर जा रहा है तो एथेरिम 17% से ज्यादा ऊपर बढ़ रहा है।एथेरिम 145$ की कीमत से लगातार ऊपर जा रहा है जो आज 171$ के करीब है हलाकि यह 175$ से ऊपर भी जा चूका है।7 अप्रैल की रात एकदम एथेरिम की कीमत 175$ से 162$ तक गिर गयी जो 8 अप्रैल सुबह होते होते वापिस 173$ पर पंहुच गया था।बिटकॉइन के साथ अगर कोई विश्वास करने लायक क्रिप्टो है तो वह है एथेरिम।
अगला एक महीना सारी दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जहां यह पता चलेगा कि कोरोना की क्या स्तिथि रहेगी वही क्रिप्टो में बिटकॉइन पर सबकी नज़र रहेगी की हलविंग से पहले बिटकॉइन की कीमत किया कीर्तिमान स्थापित करेगी।