29 अक्टूबर 2020 गुरुवार

क्रिप्टो बाजार में ट्रेडिंग करने वाले सभी ट्रेडर और निवेशक इस समय बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों से बहुत खुश हैं और हर दिन बिटकॉइन और क्रिप्टो की बेहतर से बेहतर खबर बिटकॉइन की कीमत को और ऊपर ले कर जा रही है।बढ़ती कीमतों के बीच कुछ लोग कीमत को 20 हज़ार डॉलर तक पहुंचने की बात कह रहे हैं वहीं कुछ लोग कीमत को गिरावट की तरफ देख रहे हैं।ऐसे में क्रिप्टो की गहरी जानकारी रखने वाले क्रिप्टो तकनीकी विशेषज्ञ पेटर्न्स डिकोडर ने बिटकॉइन की कीमत के ले कर बहुत ही गहरा अध्ययन करने के बाद इसकी कीमत के अनुमान पेश किए हैं जो अगले कुछ हफ्तों के बारे में हमें जानकारी देते हैं।

बिटकॉइन वीकली चार्ट को देखें तो पिछले तीन हफ्तों से बिटकॉइन की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और अगले तीन हफ्तों में भी यही सिलसिला जारी रह सकता है।अभी बिटकॉइन की कीमत 13,045 डॉलर पर ट्रेड कर रही है हालांकि कीमत इस हफ्ते 13,859 डॉलर तक चली गयी थी।अगले कुछ दिन बिटकॉइन 13000 से 13300 के पास ट्रेड करने के बाद फिर ऊपर की तरफ जाना शुरू कर सकता है और पेटर्न्स डिकोडर के अनुसार अगर कीमत 13,800 डॉलर से ऊपर डेली क्लोज होती है तो कीमत 16,000 डॉलर तक भी जा सकती है और उम्मीद है की बिटकॉइन की कीमत 20 नवम्बर को इस वर्ष की अधिकतम कीमत हो सकती है। इसके लिए पेटर्न्स डिकोडर ने एक चार्ट भी शेयर किया है जिसमें जो हरा बॉक्स हम देख रहे हैं बिटकॉइन इसे दोहरा रहा है और इस चार्ट में अगर आप निचे समय देखते हैं तो अभी हम नवम्बर के शुरू में हैं और कीमत यहाँ से ऊपर जाना शुरू करेगी।

लाल वाली ट्रेड लाइन अनुमान है और इसकी सम्भावना ज्यादा है की बिटकॉइन इसी पेटर्न्स पर आगे बढे और इसको देख कर आप अनुमान लगा सकते हैं की कीमत 20 नवम्बर को 16000 डॉलर तक जाने के बाद निचे आएगी और यह कीमत 12 दिसंबर को 11250 डॉलर तक आ सकती है।इसी चार्ट में नीली लाइन बिटकॉइन ट्रेड का दूसरा अनुमान है और यहाँ पर कीमत 14200 डॉलर तक जा सकती है और गिरावट करीब 12000 डॉलर तक हो सकती है,समय वही रहेगा यानि 20 नवम्बर टॉप और 12 दिसंबर बड़ी गिरावट।पेटर्न्स डिकोडर का मानना है की कीमत कुछ ऊपर निचे हो सकती है लेकिन यह चार्ट बिटकॉइन की कीमत के आने वाले हफ्तों का सही अनुमान है।पेटर्न्स डिकोडर ने इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाज़ारो का भी विश्लेषण किया है और सभी तरफ से देखने के बाद उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है जहां पर उन्होंने यह सभी जानकारी दी है।

कुछ लोग जो बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह समय सही रहेगा और फिर उन्हें 20 नवम्बर के आसपास जब भी कीमत ऊपर जाए तो अपनी पोजीशन को बेच कर थोड़ा इंतजार करना चाहिए दोबार एंट्री लेने के लिए और दिसंबर में जब कीमत निचे आए तो फिर बिटकॉइन में निवेश करना चाहिए। दो दिन बाद बिटकॉइन का वीकली और मंथली क्लोज भी है हम एक बार फिर बिटकॉइन की कीमत को ले कर सोमवार को बिटकॉइन वीकली रिपोर्ट प्रकाशित करेंगे जहां पर स्तिथि और साफ होगी की आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत किस तरफ जा सकती है।

*इस आर्टिकल में बताई बातें चार्ट और कीमत के इतिहास के आधार पर प्रकाशित की गई हैं,जरुरी नहीं है की ऐसा ही हो।अपने निवेश और ट्रेड पर किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले अपने आप भी सभी पहलुओं की जाँच कर लेनी चाहिए।

#bitcoin #btc #cryptonews #bitcoinnews