01-10-2019 मंगलवार
पिछले एक हफ्ते से बिटकॉइन ने बहुत बड़े उतार चढ़ाव देखे हैं और अब लोग यह सोच रहे हैं कि बिटकॉइन को रखना चाहिए या बेचना ? इस बीच बहुत से विशेषज्ञ अपनी राय दे रहे हे तो आईए जानते हैं कि क्या हो सकता है बिटकॉइन के बाजार में ?
बिटकॉइन इस लेख के लिखे जाने पर 8400 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और कहना है कि अगर आज बिटकॉइन 8200 डॉलर से नीचे नही जाता तो यह ऊपर की तरफ जा सकता है लगभग 9000 डॉलर तक लेकिन अगर यह 8200 डॉलर से नीचे जाता है तो 7400 से 7200 डॉलर तक जा सकता है। अगर हम बाजार के रुख की बात करे तो ज्यादा तर लोगों का यही कहना है कि बिटकॉइन बेयर मार्किट की तरफ जायेगा यानि की नीचे गिरेगा और इसका फायदा लेना है तो बिटकॉइन को डॉलर में बदल ले और नीचे गिरने पर फिर खरीद कर फायदा ले सकते है। एक एक्सपर्ट का कहना है कि बिटकॉइन वीकली रिबन से नीचे नहीं जा रहा और यहां से हर बार बिटकॉइन को सपोर्ट मिल रहा है लेकिन यह अगर इस से नीचे चला गया तो फिर 7400 पर सपोर्ट है। एक बड़े यूट्यूब चैनल का कहना है कि बिटकॉइन का 7700 डॉलर पर जाना नकली था याने की इसको नीचे लेजाया गया था इसकी कोई सम्भावना नहीं थी। अब बाजार का हर व्यक्ति बिटकॉइन पर अपनी अलग अलग राय दे रहा है लेकिन हम अगर ज्यादातर लोगों की माने तो बिटकॉइन एक बार नीचे जरूर जायेगा जहां पर खरीद का अच्छा मौका होगा।