13 जुलाई 2021 मंगलवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी )
बिटकॉइन की ट्रेड में कई बार ऐसा समय भी आ जाता है कि यह एक सीमित दायरे में ही ट्रेडर करता रहता है यानि कीमत में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होते।इस समय बिटकॉइन कुछ ऐसी ही स्तिथि से गुजर रहा है जहां पर कीमत न तो बहुत ऊपर जा रही है और न ही बहुत नीचे गिर रही है।
15 दिन से बिटकॉइन की कीमत 31960 डॉलर से 36630 डॉलर के बीच में ट्रेड हो रही है और इसी जोन में बिटकॉइन की रेसिस्टेन्स और सपोर्ट बनी हुई है।
एक दिन की कैंडल में देखें तो 26 जून 2020 के दिन बिटकॉइन 30120 डॉलर तक नीचे गया था और 29 जून के दिन यह 36623 डॉलर पर था।इस कीमत के बीच ही बिटकॉइन पिछले महीने से ट्रेड कर रहा है।वीकली समय में भी बिटकॉइन दो महीने से कीमत के एक सीमित दायरे में ही ट्रेड हो रहा है।अब अगर हम कीमत का अनुमान लगाएं की अगले कुछ दिन में बिटकॉइन की कीमत कितनी रह सकती है तो वीकली चार्ट पर तो यह कमजोर ही दिख रहा है और कीमत में गिरावट के संकेत दे रहा है।अगर हम नीचे के स्तर की बात करे तो 32600 डॉलर पर बिटकॉइन की पहली सपोर्ट है जहां पर बिटकॉइन आज आ गया था लेकिन यहाँ से वापिस 33200 डॉलर पर चला गया।कीमत अगर यहाँ से नीचे आएगी तो 31800 डॉलर दूसरा पड़ाव होगा और यहाँ से बिटकॉइन ऊपर नहीं जाता तो 30000 और 28200 डॉलर तक कीमत नीचे जा सकती है।
बिटकॉइन इस समय ऊपर और नीचे की दो रेखाओं के बीच में ट्रेड हो रहा है।ऊपर की कीमत 34993 डॉलर है और नीचे की कीमत 32500 डॉलर है।अभी कीमत नीचे की तरफ जा रही है और अगर यह इस रेखा से नीचे चली जाती है और कैंडल वहीं बंद होती है तो कीमत में और गिरावट आएगी।क्योंकि बिटकॉइन कई बार नीचे वाली लाइन को छू कर ऊपर आया है इस लिए कीमत के ऊपर जाने की सम्भावना भी ज्यादा दिख रही है।यहाँ से कीमत अगर ऊपर गई तो 34900 डॉलर का पहला पड़ाव है जिसे अगर बिटकॉइन पार कर जाता है तो 36500 डॉलर और इसके बाद अगर चार घंटे के कैंडल इस कीमत से ऊपर खुलती है तो 38500 अगला पड़ाव रह सकता है।
तकनीकी तौर पार बिटकॉइन की बात करने के बाद बाजार की खबरों के बारे में भी बात करें तो यहाँ पर अभी कुछ इतनी सकारात्मकता खबर नहीं है की बिटकॉइन की कीमत में उछाल आ सके।एप्पल के बिटकॉइन खरीदने की बात बाजार में है लेकिन इस बारे में कोई पक्की खबर नहीं है।बाइनेन्स को ले कर बाजार बहुत ज्यादा नाकारात्मक है जिस कारण बाजार में ट्रेड की कमी देखी जा रही है।अभी कीमत की गिरावट के इंतज़ार में नया निवेशक भी बाजार में नहीं आ रहा है।पिछले दिनों कीमत गिरने से पुराने निवेशक भी बड़ी ट्रेड नहीं ले रहे हैं।ऐसा लगता हैं की कीमत अगर ऐसे ही एक सीमित दायरे में रही तो ऑल्ट कॉइन में तेज़ी आ सकती है लेकिन बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट हुई तो बाजार बेयर मार्किट की तरफ भी जा सकता है।
#bitcoin #bitcoinnews #cryptonewshindi #wazirxwarriors