29 जून 2021 मंगलवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

एक बार फिर क्रिप्टो समुदाय के साथ साथ सभी क्रिप्टो ट्रेडर्स की नज़र है बिटकॉइन की मंथली क्लोज पर !क्या हो सकती है कीमत 30000 डॉलर या 40000 डॉलर के पार?इस बारे में सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है लेकिन कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए।पिछले कई महीनों से बिटकॉइन महीने के अंत में गिरावट की तरफ बढ़ा है।बिटकॉइन की कीमत पिछले हफ्ते 5000 डॉलर तक ऊपर आई है।यह सब देख कर अगर आपको लगता है की बिटकॉइन की कीमत नीचे आ सकती है तो एक बार Bitcoinsensus के एक रिपोर्ट को देखते हैं।

Bitcoinsensus ने अपने एक लेख में लिखा है की बिटकॉइन की पांचवी वेव शुरू होने वाली है और यह बिटकॉइन की कीमत को बहुत ऊपर ले जा सकती है।एक चार्ट को प्रदर्शित करते हुए Bitcoinsensus ने दिखाया है की हाल ही में बिटकॉइन की कीमत में जो गिरावट आई थी वह चौथी वेव थी और यह अगर यह पूरी हो चुकी है तो बिटकॉइन अब पांचवी वेव में आ गया है जो कीमत को ऊपर ले जाने का काम करेगी और कीमत 44000 डॉलर तक जा सकती है।इसके साथ ही उन्होंने दो चार्ट भी शेयर किए हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की गिरावट नहीं हो सकती क्योंकि कीमत अभी भी गिरावट में ही है तो हो सकता है यह अभी चौथी वेव में ही हो और कीमत और नीचे जाए।लेकिन अगर यह गिरावट हो चुकी है तो कीमत 40000  से ऊपर जल्द ही चली जाएगी। 43000 डॉलर तक जाने के बाद एक गिरावट आ सकती है 34000 डॉलर तक और कीमत फिर 55000 डॉलर से ऊपर जा सकती है।यह सब अगर होता है तो जुलाई के महीने में कीमत में उछाल आएगा।यहाँ पर अभी बिटकॉइन दो तरफ है -चार घंटे के कैंडल 36000 डॉलर से ऊपर जाती है और वहां पर कुछ समय रहती है तो कीमत 40000 से ऊपर जा सकती है लेकिन 32000 डॉलर से नीचे जाने पर कीमत में बड़ी गिरावट आ सकती है जो बिटकॉइन की कीमत को 26800  तक भी ला सकती है।

वैसे तो बिटकॉइन की कीमत के बारे में कोई भी सही सही अनुमान नहीं लगा सकता लेकिन इसका एक अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकता है।एक दो दिन इंतज़ार करने के बाद ही किसी ट्रेड में जाना चाहिए,तब तक बिटकॉइन शायद एक दिशा का संकेत दे दे की पहले 30000 पर जाएगी कीमत या 40000 डॉलर के पार।

#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors #cryptonewshindi

फोलो क्रिप्टो
क्रिप्टो की हिन्दी खबरों के लिए लॉगइन करें www.cryptonewshindi.com पर।
यूट्यूब https://youtube.com/c/CryptoNewsHindi
टेलीग्राम https://t.me/CryptoNewsHindi7
ट्विटर https://twitter.com/cryptonewshindi?s=08
For business inquiry- [email protected]