21 जुलाई 2021 बुधवार (क्रिप्टो नई हिंदी)

पिछले कई महीनों से गिरवाट देख रही क्रिप्टो मार्किट को आज थोड़ी हरियाली देखने को मिली जब बिटकॉइन 30,800 डॉलर से ऊपर पहुंच गया और यह आर्टिकल लिखे जाने पर भी कीमत 30,600 डॉलर से ऊपर ही चल रही थी।बड़ी बात यह है की क्या यह बढ़त ज्यादा ऊपर जाएगी या यहाँ से बिटकॉइन फिर नीचे जा सकता है ?

बिटकॉइन के चार्ट को देखने वालों का कहना है इस समय बिटकॉइन सभी मुख्य सपोर्ट को तोड़ कर नीचे जा चुका है और यह बेयर मार्किट की तरफ जा रहा है जहा पर कीमत 20 से 25 हज़ार डॉलर तक जा सकती है।बिटकॉइन की गिरावट में अभी दो मुख्य पड़ाव और है और वह है 28200 डॉलर और 25000 डॉलर और उम्मीद है की बिटकॉइन इस से नीचे नहीं जाना चाहिए।मंगलवार को बिटकॉइन में जब गिरावट आई और यह 29200 तक गया तब अचानक से क्रिप्टो एक्सचेंजस पर शार्ट पोजीशन बंद होने लगी और यहाँ से लॉन्ग पोजीशन ओपन की गई।यह एक कारण हो सकता है की आज कीमत में उछाल आया है लेकिन 1500 डॉलर का उछाल कल से आज तक कही फिर एक बार बिकवाली न बढ़ा दे और कीमत फिर 29000 के जोन न पहुंच जाए।

कल बहुत बड़ी मात्रा में एथेरियम का आउटफ्लो देखा गया एक्सचेंज पर जिसे देख कर लगता है कि बाजार में खरीद शुरू हो चुकी है और यहाँ से बाजार कि ऊपर जाने कि संभावनाएं बढ़ रही है लेकिन क्या यह खरीदारी का सही समय है ?इसका जवाब होगा कि नहीं यह सही समय नहीं है।बाजार को अभी थोड़ा और मजबूती चाहिए ऊपर जाने के लिए,छोटी मोटी कीमत ऊपर जाने को हम एक बड़ी बुल रैली में बदलते हुए नहीं देख पाएंगे।यहाँ पर बड़े ट्रेडर्स इस बात का फायदा ले सकते हैं और कीमत को नीचे गिरा सकते हैं।निवेश के लिए थोड़ा इंतज़ार करना ही सही है।ऑल्ट में कुछ निवेश कि संभावनाएं हैं जहा पर कीमत 80 से 90 प्रतिशत तक गिर चुकी हैं।

बिटकॉइन इस समय जनवरी 2021 कि कीमत के पास है जहां से हमने कीमत को 64,000 डॉलर तक जाते हुए देखा था और माना यह जा रहा है कि इसी तरह कीमत में एक छलांग और देखी जा सकती है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल है।इस समय बाजार में पब्लिक सेंटीमेंट्स बाजार को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।कीमत में छोटा सा जम्प कुछ देर के लिए खुशी तो दे सकता है लेकिन कीमत का ऊपर कि तरफ मजबूती से टिके रहना भी जरुरी है।एक दिन का चार्ट अभी भी बिटकॉइन में एक बड़ी गिरावट दिखा रहा है और वीकली चार्ट भी कुछ नीचे के ही संकेत दे रहा है लेकिन यहाँ पर 28500 डॉलर पर कीमत ऊपर जाने कि संभावना भी काफी प्रबल दिख रही है।आज का दिन बिटकाॅइन की कीमत में एक नाटकीय बदलाव ला सकता है जिसका इंतजार करने के बाद ही ट्रेड की योजना बनानी चाहिए।
#bitcoin #bitcoinnews #wazirxwarriors