26 जुलाई 2021 सोमवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

आज सुबह बिटकॉइन की कीमत में अचानक आए उछाल ने फ्यूचर ट्रेड का करोड़ों डॉलर बर्बाद कर दिया।आज सुबह 6 बज कर 30 मिनट पर बिटकॉइन की 15 मिनट की कैंडल की शुरुआत 36736 डॉलर से हुई और कीमत में अचानक एक उछाल आया जो आज तक के बिटकॉइन के इतिहास में कभी नहीं आया होगा।मात्र 15 मिनट में बिटकॉइन की कीमत 36700 डॉलर से 48168 डॉलर पर पहुंच गई और तुरंत ही यह वह से नीचे गिर कर 37998 डॉलर पर आ गई।किसी को सोचने का मौका भी नहीं मिला होगा की ट्रेड के साथ क्या करे?जिस ट्रेडर ने यहाँ पर स्टॉप लॉस लगाया होगा वह तो बच गया होगा लेकिन जिसने स्टॉप लॉस का इस्तेमाल नहीं किया होगा उनका सारा फण्ड लिक्विडेट हो गया।

ऐसा अंदाज़ा है की लगभग 3280 बिटकॉइन की कीमत का फण्ड इस दौरान लिक्विडेट हो गया।अगर हम एक्सचेंज की बात करें तो सबसे ज्यादा लिक्विडेट Bybit पर हुआ,इसका कारण है इस एक्सचेंज का पैसे दे कर बड़े बड़े यूट्यूब वालों से प्रमोशन करवाना और अपने प्लेटफार्म पर बोनस देने का लालच दे कर ट्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करना।कुछ एक्सचेंज के आंकड़े यहाँ पर है।

Bybit  – 1279 बिटकॉइन
Huobi  – 587 बिटकॉइन
Binance  – 546 बिटकॉइन
FTX – 241 बिटकॉइन
OKEX  – 167 बिटकॉइन
Deribit – 28 बिटकॉइन

इसके इलावा बाकि एक्सचेंज और बाकि क्रिप्टो में कितना नुक्सान हुआ होगा यह अभी कुछ समय में पता चल जाएगा।

बाइनेन्स एक्सचेंज ने एक हफ्ते पहले ही फ्यूचर ट्रेड के लिए कुछ नए नियम बनाए थे,इसके अनुसार कोई भी नया ट्रेडर जो फ्यूचर ट्रेड करना चाहता है वह 20% से अधिक लेवरेज नहीं ले सकता।यह इस एक्सचेंज का बहुत है अच्छा फैसला है क्योंकि नए ट्रेडर्स ही इस तरह की ट्रेड में अपना ज्यादा नुक्सान करवाते हैं।

बिटकॉइन की कीमत चार्ट के हिसाब से ऊपर जाने के संकेत तो दे रही थी लेकिन यह इतना ज्यादा ऊपर जाएगी यह नहीं पता था।स्पॉट ट्रेडिंग में भी कीमत में बहुत बड़ा उछाल आया था।स्पॉट ट्रेड में बिटकॉइन की कीमत 36758 डॉलर से ऊपर जा कर 39799 डॉलर तक चली गई थी जो तुरंत नीचे आ गई।अगर हम स्पॉट कीमत और फ्यूचर कीमत की बात करें तो बिटकॉइन की कीमत में करीब 10000 डॉलर का फर्क था जो की सिस्टम की खराबी के कारण ही हुआ होगा लेकिन इस से होने वाले नुक्सान को SAFU कहने वाले CZ और बाकी एक्सचेंज कैसे पूरा करेंगे इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

बिटकॉइन में इतने बड़े उतार चढ़ाव के कारण ही कई देशो की सरकार बिटकॉइन को अपने देश में ट्रेड के लिए क़ानूनी दर्जा देने से बचती हैं क्योंकि इसमें बड़ा फायदा और बड़ा नुक्सान भी है।भारत सरकार तो विशेष तौर पर यह कहती है कि हमें जनता के पैसों कि सुरक्षा को देखना है और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो में इतने बड़े उतार चढ़ाव होते हैं जिस कारण निवेशक का नुक्सान होता है।बिटकॉइन कि कीमत में ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि जब हम डिमांड और सप्लाई के कारण कीमत को ऊपर नीचे जाते देखते हैं तो आज सुबह कौन सी इतनी बड़ी खरीद हुई होगी कीमत में इतना उछाल आया ? बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार में इस तरह कि छेड़ छाड़ बंद होनी चाहिए नहीं तो निवेशक ऐसे ही लुटते रहेंगे।
#bitcoin #bitcoinnews #cryptonewshindi #wazirxwarriors