25 मई 2020 सोमवार
पिछले हफ्ते सोमवार को बिटकॉइन की शुरुआत 9668.11 डॉलर से हुई और उम्मीद यह की बिटकॉइन दस हज़ार को एक बार फिर पार करेगा और काफी ऊपर तक जाएगा।सोमवार को ही 9950 डॉलर तक पंहुच कर ट्रेड पंडित आश्वस्त थे की अब बिटकॉइन को 10 हज़ार तक जाने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन सोमवार को कैंडल बंद हुई 9733.33 पर जो जो करीब उच्चतम कीमत से 200 डॉलर काम थी फिर भी ग्रीन कैंडल रही।मंगलवार को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा कीमत 9897 तक जा कर 9474 की निम्न कीमत तक भी गई।लेकिन बुधवार का दिन बिटकॉइन के लिए निराशा वाला रहा जहां निम्न कीमत 9326 तक पंहुच गई और यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा जहां कीमत 8815 तक चली गई जो सप्ताह की ओपन कीमत से 800 डॉलर नीचे की कीमत थी और तकनिकी विशेषज्ञ इसे सपोर्ट जोन बता रहे थे और कीमत यहां से ऊपर जाने की भविष्यवाणी करने लगे।शुक्रवार को कीमत में सुधार आया भी और कीमत 9271 तक चली गई शनिवार को कीमत में और उछाल आया और बिटकॉइन 9307.65 की कीमत पर पंहुच गया अब बारी थी हफ्ते के सबसे खास दिन यानि रविवार की और उम्मीद थी की हफ्ते की क्लोज बहुत ऊपर होगी जो अगले हफ्ते का अंदाज़ा देगी।9179 डॉलर के ओपन होने के बाद रविवार को बिटकॉइन 9298 की कीमत तक गया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने बिटकॉइन के पिछले 10 हफ़्तों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और रविवार रात को कीमत 8700 डॉलर तक जा पहुची जो हफ्ते की 900 डॉलर की गिरावट थी 8720 पर क्लोज हो कर यह हफ्ता काफी निराश भरा था बिटकॉइन ट्रेडिंग के लिए।
इस हफ्ते की शुरुआत 8718.23 डॉलर से हुई और बिटकॉइन 8642.71 की निचली कीमत तक गया और अभी तक दिन का उच्चतम स्तर 8822.90 है।लेख लिखे जाने पर बिटकॉइन 8780 पर ट्रेड हो रहा है।
ट्रेड पंडितों की बात माने तो इस हफ्ते बिटकॉइन की कीमत में उछाल आ सकता है।बिटकॉइन 10 हज़ार डॉलर तक जाने की उम्मीद है और इस हफ्ते बहुत कुछ ऐसा होने वाला है जो क्रिप्टो बाजार को ताकत दे सकता है जैसे थेटा का मेननेट और मैटिक नेटवर्क का भी मेननेट इसी हफ्ते होना है।थेटा और
थेटा फ्यूल दोनों ही इस समय बहुत ऊपर जा रहे है और उम्मीद है मैटिक भी बहुत जल्द एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है।एथेरिम के बारे में भी ट्रेड विशेषज्ञ कह रहे हैं की कीमत 220 डॉलर तक जा सकती है और बिटकॉइन 10 हज़ार डॉलर को छू सकता है लेकिन वही कुछ विदेशी एक्सपर्ट्स का कहना है की बिटकॉइन माइनर्स काफी बड़ी तादाद में बिटकॉइन बाजार में डालने वाले हैं जिस कारण बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है हालांकि यह केवल एक अंदाज़ा है लेकिन यह भी बिटकॉइन का चार्ट देख कर ही लगाया गया अंदाज़ा है और अगर यह सही हुआ तो बिटकॉइन की कीमत में काफी ज्यादा गिरावट आ सकती है।देखना यह है की इस हफ्ते बिटकॉइन वीकली फायदा देगा या नुक्सान!!