19 अक्टूबर 2020 सोमवार
बिटकॉइन कैंडल की पिछले हफ्ते शुरुआत 11369 डॉलर से हुई और अधिकतम कीमत 11720 तक गई थी जो की पिछले 6 सप्ताह की सबसे ज्यादा कीमत थी बिटकॉइन की।लेकिन पिछले हफ्ते कीमत में गिरावट भी देखी गई जब कीमत निचे गिर कर 11172 डॉलर पर पहुंच गई थी, लगभग ऊपर से निचे 600 डॉलर आने के पीछे एक कारण क्रिप्टो एक्सचेंज OkEx के कारण पैदा हुई समस्या को भी माना जा रहा है। OkEx ने पिछले कई दिनों से क्रिप्टो विड्रॉ को बंद किया हुआ है और इसका कारण कोई तकनीकी समस्या नहीं बल्कि यह कहा जा रहा है की एक्सचेंज के एक संस्थापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इस संस्थापक के पास एक्सचेंज की प्राइवेट की भी है।इसके बाद यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि बिटकाॅइन की कीमत तेजी से निचे गिर सकती है लेकिन ऐसा हुआ नही और बिटकॉइन की वीकली कैंडल 11503 डॉलर पर क्लोज हुई।
PatternsDecoder के अनुसार बिटकाॅइन का तकनीकी विशलेषण
आज बिटकॉइन की कैंडल की शुरुआत 11503 डॉलर से हुई।चार्ट में MACD को देखें तो यह थोड़ा बुलिश लग रहा है हालांकि एक दो दिन में यह और साफ हो जाएगा।बिटकॉइन की तीसरी वेव इसे बुलिश दिखा रही है और 11429 डॉलर बहुत मेजर पॉइंट है बिटकॉइन के चार्ट पर जहां पर बिटकॉइन कई बार जा कर वापिस आ रहा है।अगर बिटकॉइन 11400 डॉलर के लेवल से ऊपर निकलता है तो यह नवम्बर में करीब 14500 से 15000 डॉलर तक जा सकता है और इसके बाद एक बड़ी रैली से पहले एक करेक्शन भी देखी जा सकती है जहां पर निवेश का मौका मिल सकता है। फिर बिटकॉइन की कीमत में एक बड़ा उछाल देखा जा सकता है करीब 20,000 डॉलर तक।इस जानकारी को आप इस वीडियो में और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
PatternsDecoder ने यह जानकारी अपने ट्विटर पर भी शेयर की है-
Hi Guys,Watch out Weekly Update on #BTCUSDT Price Prediction.
1.Price Is Under accumulation and ready for Next Target of 14500$
2. Keep an Eye on the red Zone as Retest is required before the Mega Bull run.#BTC #WazriXWarriors #blockchain #Crypto #cryptocurrency #BTCUSD pic.twitter.com/ySZIyLcaCt— PatternsDecoder (@PatternsDecoder) October 18, 2020
हाल ही में क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी टीम ने “व्हेल अलर्ट” को ट्विटर पर फॉलो करना शरू किया है जो की क्रिप्टो के बड़े लेनदेन पर नज़र रखते हैं और कल व्हेल अलर्ट ने दो ट्वीट किये जिसमें एक करोड़ USDT को टेथर ट्रेज़री से बाइनेन्स पर भेजा गया और कुछ समय बाद एक करोड़ 12 लाख USDT टेथर ट्रेज़री से बाइनेन्स पर भेजा गया।
🚨 11,200,000 #USDT (11,187,208 USD) transferred from Tether Treasury to #Binance
— Whale Alert (@whale_alert) October 18, 2020
10,000,000 #USDT (9,996,994 USD) transferred from Tether Treasury to #Binance
— Whale Alert (@whale_alert) October 17, 2020
यह सब शायद एक आम तौर पर होने वाला ट्रांसफर भी हो सकता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो के बहुत बड़े ट्रांसफर बाइनेन्स पर हो रहे हैं जो किसी बड़े उतार चढ़ाव की तरफ इशारा कर रहे हैं।एक अकाउंट से जिसे किसी एक्सचेंज का बताया जा रहा है वहां से पिछले हफ्ते करीब 9000 बिटकॉइन को बाइनेन्स पर भेजा गया है।
Link की बात करें तो पिछले दस घंटो में ही 4 ट्रांजक्शन में करीब 13 लाख लिंक एक अकाउंट से दूसरे पर ट्रांसफर किया गया है तो link की कीमत में भी कुछ बड़े उतार चढ़ाव आज दिख सकते हैं।
ईथर की बात करें तो करीब दो महीने पहले ईथर में एक बड़ी हलचल देखी गई थी जब कीमत 488 डॉलर से निचे गिर कर 309 डॉलर आ गई थी।पिछले हफ्ते ईथर की कैंडल 374 डॉलर से शुरू हुई थी और 395 डॉलर तक कीमत चली गई थी।400 डॉलर से ऊपर निकलने के बाद ईथर की कीमत को भी 500 से 540 डॉलर तक देखा जा सकता है।
*इस आर्टिकल में दी गई जानकारी किसी भी तरह से आर्थिक या निवेश की सल्हा नहीं है,किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अपने स्तर पर भी जाँच कर लें।
#bitcoinweekly #bitcoin #cryptonewshindi #wazirxwarriors