28 दिसंबर 2020 सोमवार

बिटकॉइन को नीचे की कीमत पर खरीदने वालो का सपना धीरे धीरे धुंधला होता जा रहा है।पिछले तीन महीने में बिटकॉइन की कीमत 10, 374 डोकर से 28,422 पर पहुंच गई है,यानि की लगभग दो गुणा।अगर हम एक महीने की कैंडल को देखें तो बिटकॉइन लगातार हर महीने बड़ी से बड़ी कैंडल बना रहा है।इस साल मार्च के बाद से बिटकॉइन लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है।इस वर्ष 25,000 डॉलर का अनुमान तो ट्रेडर्स लगा रहे थे लेकिन यह 28,000 से ऊपर चला जाएगा,यह अंदाजा कम ही लोगों को था।

 

वीकली ट्रेडिंग चार्ट को देखें तो पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत 21,815 से 28,422 तक पहुंच गई थी।7,400 डॉलर की वृद्धि एक हफ्ते में बिटकॉइन की ऐतिहासिक वृद्धि है और कीमत में मामले में भी बिटकॉइन ने रिकॉर्ड बनाया है।पिछले पूरे हफ्ते बिटकॉइन अच्छा ट्रेड कर रहा था लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन बड़ी गिरावट ने ट्रेडर और निवेशों को मायूस किया।रविवार को बिटकॉइन की कीमत ने सबसे ज्यादा कीमत 28,422 का रिकॉर्ड बनाया,लेकिन कीमत ज्यादा देर यहाँ नहीं रह पाई।रविवार को कीमत एक बार ऊपर जा कर निचे गिरी लेकिन यह फिर ऊपर चली गई थी।उम्मीद थी की यह और ऊपर जाएगी लेकिन कीमत गिर कर 26,281 पर क्लॉज़ हुई।वीकली ओपन की बात करें तो आज बिटकॉइन की कैंडल 26,281 से शुरू हुई और यह आर्टिकल लिखे जाने पर(28 दिसंबर 13:50 बजे) कीमत 26,756 डॉलर पर चल रही थी।

महीने का आखरी हफ्ता और साल का आखिरी महीना चल रहा है।बिटकॉइन की कीमत को ले कर दोनों तरफ के संभावनाएं देखी जा रही हैं।इस साल बिटकॉइन की कीमत ने 3,700 डॉलर की न्यूनतम कीमत भी देखी है और 28,400 डॉलर की अधिकतम कीमत भी।अभी इस साल के तीन दिन और बाकि बचे हैं और देखना यह है की कीमत क्या और ऊपर जा सकती है ?कुछ ट्रेडर बिटकॉइन की कीमत को 32,000 डॉलर पर देख रहे हैं और कुछ का कहना है की इस हफ्ते से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा और यह गिरावट मार्च तक बनी रहेगी।बाजार बहुत ज्यादा तेज़ है और यहाँ पर बिटकॉइन की खरीद तो बिल्कुल नहीं बनती।अगर आप बिटकॉइन में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार तो करना ही चाहिए।

*यह आर्टिकल आर्थिक सलाह नहीं है।

#bitcoinweekly #bitcoin