21-06-2021 सोमवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी)

बिटकॉइन के निवेशकों के लिए पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन की गिरावट परेशानी का कारण बनी हुई है।आज सप्ताह का पहला दिन है और आज ही बिटकॉइन की कीमत में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है।इस गिरावट का कुछ लोग फायदा भी उठा रहे हैं और बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं।हमेशा की तरह माइक्रो स्ट्रेटजी ने भी इस गिरावट में बिटकॉइन की बड़ी खरीद की है,कम्पनी ने 13005 बिटकॉइन और ख़रीदा है जिसकी कीमत 489 बिलियन डॉलर है।इस खरीद की औसतन कीमत 37617 डॉलर प्रति बिटकॉइन है यानि यहाँ पर कम्पनी को अभी हर बिटकॉइन पर 4500 डॉलर का नुकसान है।अब कम्पनी के पास कुल एक लाख पांच हज़ार पचासी बिटकॉइन की होल्डिंग है और इनकी औसतन खरीद 26080 है यानि यहाँ पर कम्पनी को प्रति बिटकॉइन 7000 डॉलर का मुनाफा है।अब हम कुल मिला कर देखें तो इस समय माइक्रो स्ट्रॅटजी बड़े मुनाफे में है लेकिन सभी निवेशकों के साथ ऐसा नहीं है।

बिटकॉइन की कीमत में अभी और गिरावट आ सकती है या बिटकॉइन यहाँ से ऊपर जाएगा ?इस बारे में हर ट्रेडर का अपना अनुमान है लेकिन ज्यादातर ट्रेडर का यही कहना है की बिटकॉइन की कीमत यहाँ से ऊपर ही जाने वाली है लेकिन कुछ मानते हैं की बिटकॉइन की कीमत में अभी और गिरावट आ सकती है।बिटकॉइन की यह गिरावट 22000 से 25000 डॉलर के बीच में रह सकती है।कुछ ट्रेडर्स का कहना है की बिटकॉइन की कीमत 28000 डॉलर के बाद संभल जाएगी और इसके बाद यह लगातार ऊपर ही जाने वाली है।अगर अभी की बात करे तो बिटकॉइन एक दिन और चार घंटे की कैंडल में बहुत कमजोर नज़र आ रहा है और कीमत का नीचे की तरफ जाने के संकेत मिल रहे हैं।इस समय में बिटकॉइन की कीमत का प्रभाव बाकि क्रिप्टो बाजार पर भी पड़ रहे है और लगभग सारा क्रिप्टो बाजार नीचे है।बिटकॉइन की कीमत में इस हफ्ते बड़ा उछाल आएगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है क्योंकि आज इस हफ्ते की शुरुआत है और आज ही बाजार बहुत नीचे आ गया है और माइक्रो स्ट्रॅटजी की खरीद भी बाजार को नीचे जाने से नहीं रोक पा रही है।

इस समय सबसे ज्यादा बुरा हाल उन लोगों का है जिन्होंने 60000 से ऊपर बिटकॉइन को लिया है क्योंकि अभी वह 50% के नुकसान पर है और ऑल्ट में तो 90% तक की गिरवाट भी देखी जा रही है।उम्मीद यह की जानी चाहिए की बिटकॉइन की कीमत में जल्द ही सुधार हो नहीं तो बाजार में छोटा निवेशक बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगा।बिटकॉइन की यह गिरावट एक सन्देश और शिक्षा भी देती है की बिटकॉइन या किसी भी निवेश में जब हमे बड़ा मुनाफा हो तो इसे निकालना चाहिए, होडल होडल कह कर लोगों को बिटकॉइन से चिपके रहने वालो की बात मानने से पहले हमें यह देखना चाहिए की हम निवेश मुनाफे के लिए करते हैं और अगर हम मुनाफा नहीं निकाल रहे तो निवेश का क्या फायदा ?जब कीमत बहुत ऊपर हो तो निवेश से निकालना चाहिए,बिटकॉइन ऊपर जाएगा और यह एक लाख डॉलर का भी हो जाएगा इस बात में कोई संदेह नहीं है लेकिन ऊपर बेच कर नीचे जाने पर फिर खरीद ही असली ट्रेडर की निशानी है।
#bitcoin #cryptonewshindi #wazirxwarriors