1 मार्च 2021 सोमवार

आज बिटकॉइन की मंथली और वीकली कैंडल क्लोज़ हो गई और यह क्लोज़ कुछ सकारात्मक हुई है।पहले हम मंथली कैंडल की बात कर लेते हैं।5 महीने से बिटकॉइन लगातार हरी कैंडल बना रहा है और इस बार भी यही हुआ।इस बार फर्क इतना था की कीमत बहुत ज्यादा ऊपर जा कर नीचे आई।पिछले महीने बिटकॉइन की शुरुआत 33,092 डॉलर से हुई थी और यह अपनी आज तक की अधिकतम कीमत 58,352 डॉलर तक पहुंच गया था लेकिन फिर कीमत नीचे आ गई और कैंडल 45,135 पर क्लोज़ हुई।वीकली क्लोज़ बिटकॉइन के लिए कुछ सही नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह एक बड़ी लाल कैंडल के साथ क्लोज़ हुई।पिछले हफ्ते बिटकॉइन ने 57,412 डॉलर से शुरुआत की थी और बहुत थोड़ा सा ऊपर जाने के बाद लगातार कीमत नीचे गिरी और यह 45,135 पर क्लोज़ हुई।रविवार को बिटकॉइन ने 43000 डॉलर की कीमत को भी छुआ लेकिन आज कीमत में उछाल आया और अभी कीमत 48,000 के पास ट्रेड कर रही है।

बिटकॉइन में एक भारी गियावत के बाद अब बिटकॉइन की कीमत को 51,000 डॉलर तक जाते हुए देखे जाने का अनुमान है।इस बारे में MMCRYPTO ने एक चार्ट शेयर किया है जहां पर वह बिटकॉइन की कीमत को ऊपर की तरफ जाने की बात कह रहे हैं।बिटकॉइन 43,000 की सपोर्ट जोन से नीचे नहीं गया और फिर ऊपर आ गया है इस लिए लगता है की कीमत एक बार फिर 50।000 तक जा सकती है।

इस गिरी हुई कीमत का फायदा निवेशक ले पाए या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन आज माइक्रो स्ट्रेट्जी ने एक बार फिर बिटकॉइन में निवेश किया है।यह जानकारी कम्पनी के संस्थापक ने ट्वीट के माध्यम से दी जिसमें उन्होंने लिखा की “माइक्रोस्ट्रेट्जी ने और 328 बिटकॉइन ख़रीदे हैं 15 मिलियन डॉलर के जिनकी औसत कीमत 45,710 डॉलर प्रति बिटकॉइन है।1 मार्च 2021 तक हम 90,859 बिटकॉइन ले चुके हैं 2.186 बिलियन डॉलर के और अब हमें प्रति बिटकॉइन 24, 063 डॉलर का पड़ा है।माइक्रो स्ट्रेट्जी पहले भी 52,000 डॉलर की कीमत पर बिटकॉइन खरीद चुकी है।अभी बिटकॉइन की कीमत 48,000 के पास है यानि आज ही कम्पनी को 2290 डॉलर का मुनाफा हो गया है प्रति बिटकॉइन पर जो आज ही लिए हैं।

इस हफ्ते महीने बिटकॉइन की कीमत में बड़े उतार चढ़ाव देखे जा सकते हैं।कीमत 51000 डॉलर से नीचे 40000 या इस से नीचे जाने की भी उम्मीद है।मार्च के महीने में कीमत नीचे जाने के बाद फिर बिटकॉइन ऊपर की तरफ जाएगा।यह कीमत एकदम नहीं बल्कि धीरे धीरे ऊपर नीचे हो सकती है।जानकारों की माने तो बिटकॉइन को नीचे की कीमत पर खरीदने का मौका एक बार फिर मिल सकता है।
#bitcoin #wazirxwarriors