22 जून 2020 सोमवार
चार महीने के बाद पहली बार बिटकॉइन की कीमत में कोई बड़ा उतार चढ़ाव नहीं हुआ और बिटकॉइन सप्ताह की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
पिछले सोमवार को बिटकॉइन की शुरुआत 9342.10 डॉलर से हुई और पहले ही दिन बिटकॉइन की कीमत ने करीब 300 डॉलर नीचे की राह पकड़ी तो सबको लगा की अब बिटकॉइन और नीचे गिरेगा और 8600 डॉलर तक जाएगा।पहले ही दिन बिटकॉइन ने ट्रेडर्स को गलत साबित किया और ऊपर उठ कर 9495 डॉलर तक चला गया।मंगलवार को भी बिटकॉइन की कीमत में तेज़ी रही और बिटकॉइन की कीमत 100 डॉलर और ऊपर उठ गई हालांकि क्लोजिंग 9525.59 डॉलर पर हुई लेकिन यह सोमवार से ज्यादा थी।
ट्रेडिंग की भविष्यवाणी करने वालों ने बिटकॉइन की कीमत को 9800 डॉलर तक जाने की बात कही लेकिन बिटकॉइन ने एक बार फिर सबको गलत साबित किया और कीमत बुधवार को 9236 डॉलर तक गिर गई जो वीकली ओपन से नीचे थी।गुरुवार और शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और तीन दिन रोजाना बिटकॉइन क्लोज लाल कैंडल के साथ ही हुआ।शनिवार को ओपनिंग 9310 से हुई और एक गिरावट 9170 तक हुई, इसके बाद बिटकॉइन की कीमत ऊपर उठी और 9395 तक चली गई।रविवार का दिन बिटकॉइन के लिए हमेशा ही खास रहा है लेकिन पिछले हफ्ते रविवार के दिन 225 डॉलर का ही उतार चढ़ाव हुआ।
अगर पिछले हफ्ते की ओपनिंग को देखें तो 9342.10 डॉलर और वीकली क्लोज 9294.69 पर था यानि की 50 डॉलर का भी बदलाव नहीं हुआ बिटकॉइन की कीमत में एक हफ्ते में।
कैसा रहेगा यह हफ्ता?
इस हफ्ते 22 जून को बिटकॉइन की कैंडल 9294.69 से शुरू हुई और यह अर्टिकाल लिखे जाने पर 9376.26 पर ट्रेड हो रहा था बिटकॉइन जो करीब 82 डॉलर की बढ़त है।मास्टरमाइंड सिग्नल ग्रुप के क्रिप्टोसैनी के एक ट्वीट को देखें तो बिटकॉइन की कीमत इस हफ्ते 10 हज़ार से 10,400 डॉलर तक जा सकती है लेकिन बिटकॉइन अगर नीचे की तरफ गिरना शुरू हो तो कीमत 8600 से 8700 डॉलर तक गिर सकती है लेकिन सैनी के अनुसार ज्यादातर उम्मीद है कि बिटकॉइन ऊपर की तरफ ही जाएगा।
what will be next in Bitcoin next week??
Ac to my chart bitcoin will be hit 10000_10400$
if btc brek decending tringle pattern brek upper side resisitance 9650_9700
If btc brek downside then my next target 8600-8700$
But most probability btc will hit 10000_10400 pic.twitter.com/GtFfWr47eC— CRYPTO Technical Analyst (@Cryptosainii) June 21, 2020
तो अगर हम एक अनुमान लेना चाहें तो बिटकॉइन ऊपर की तरफ जा सकता है लेकिन कीमत में फिर भी कोई बड़े बदलाव शायद हमें देखने को न मिलें।
*यह लेख बिटकॉइन की साप्ताहिक रिपोर्ट और आने वाले समय में कीमत का अंदाज़ा है और आर्थिक सलाह नहीं।किसी भी ट्रेड को करने से पहले अपने तौर पर भी जाँच कर लें।किसी फायदे या नुक्सान की जिमेवारी क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी की नहीं है।
#cryptonewshindi #bitcoinweekly #webmastermind