31 अक्टूबर 2020 शनिवार
आज से ठीक 12 साल पहले सातोषी नाकामोटो और उनकी टीम ने बिटकॉइन के वाइटपेपर को पेश किया था और इस वाइटपेपर में बिटकॉइन की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली का वर्णन किया गया था।आज 12 बाद भी बिटकॉइन का वाइटपेपर क्रिप्टो बाजार का मार्ग दर्शन करता है और आज भी इसी वाइटपेपर से प्रेरणा ले कर क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की दुनिया आगे बढ़ रही है।
बिटकॉइन वाइट पेपर किताब के रूप में-
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी ने आज से तीन महीने पहले विश्व में पहली बार बिटकॉइन के वाइटपेपर का हिंदी में अनुवाद और विश्लेषण बाजार में उपलब्ध करवाया था,इसका उद्देश्य भारतीय क्रिप्टो समुदाय को उन्हीं की भाषा में बिटकाॅइन की गहरी जानकारी उपलब्ध करवाना था।”आज बिटकॉइन के वाइटपेपर के 12वें जन्मदिवस पर विश्व में पहली बार क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी बिटकॉइन के वाइट पेपर को एक किताब के रूप में पेश कर रहा है।”
बिटकॉइन वाइटपेपर की इस किताब में बिटकाॅइन की तकनीक को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ा जा सकता है।इस किताब की बनावट को इस हिसाब से बनाया गया है की आप इसे आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं और कही भी कभी भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।शुरुआत में मात्र 100 किताबों को प्रकाशित किया जा रहा है जो की “लिमिटेड एडिशन” है और भविष्य में इन 100 किताबों की कीमत बहुत अधिक बढ़ जाएगी जिसके पीछे क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी टीम की मार्केटिंग काम करेगी।बुकिंग के लिए [email protected] पर मेल कर बुकिंग की जा सकती है।पहली 100 किताबों की कीमत मात्र 50 डॉलर प्रति किताब रखा गया है।इसके बाद कुछ और भाषाओं को भी इसमें जोड़ा जएगा जिसमें गुजरती भाषा में बिटकॉइन वाइटपेपर को बनाया जा चूका है और मराठी पर काम हो रहा है और यह भाषाएँ आने वाले समय में प्रकाशित की जाएंगी।बिटकॉइन वाइटपेपर की इन किताबों को टोकन आधारित करने पर भी विचार किया जा रहा है और ऐसा होने पर हर किताब पर एक टोकन खरीदार के वॉलेट में आ जाएगा जिस पर काम चल रहा है।
बिटकॉइन वाइटपेपर को किताब के रूप में निकालना अपने तरह का पहला प्रयोग है और इसकी सफलता इस बात पर है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह किताब पहुंचे और बिटकॉइन की तकनीक और ज्यादा से ज्यादा लोग समझ सकें।इन किताबों को जल्द ही लाइब्रेरी में फ्री भी उपलब्ध करवाया जाएगा।अगले कुछ महीनों में एक लाख बिटकॉइन वाइटपेपर बुक को क्रिप्टो समुदाय तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
बिटकॉइन आने वाले समय में आर्थिक लेनदेन की दुनिया को बदल देगा और ऐसे में बिटकॉइन की तकनीक की जानकारी का ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना जरुरी है और क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी का इस दिशा में यह एक प्रयास है।
इस विषय में किसी भी जानकारी के लिए क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी को ईमेल किया जा सकता है।
#bitcoinbook #bitcoinwhitepaperbook #bitcoin