22 जुलाई 2020 बुधवार

क्रिप्टो साम्राज्य का सबसे बड़ा ग्रन्थ कहे जाने वाले बिटकॉइन के वाइट पेपर को आसान हिंदी भाषा में बदल कर क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी ने क्रिप्टो समुदाय को आज दे दिया।क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी के इस प्रयास को सहयोग दिया भारत की जानीमानी क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स ने।
इस वाइट पेपर को आप हमारी वेबसाइट के होम पेज जा कर सबसे ऊपर बिटकाॅइन वाइट पेपर लिखा है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

26 जनवरी 2019 को भारतीय क्रिप्टो समुदाय को उनकी राष्ट्र भाषा हिंदी में क्रिप्टो की खबरें, समाचार और ब्लॉकचेन की जानकारी देने के मकसद शुरू की गई विश्व की एक मात्र क्रिप्टो हिंदी वेबसाइट www. cryptonewshindi.com ने कुछ महीनों पहले निर्णय लिया दुनिया की सबसे पहली क्रिप्टो मुद्रा बिटकॉइन के वाइट पेपर को हिंदी भाषा में बदलने का।इसका उद्देश्य साफ था कि भारतीय क्रिप्टो समुदाय को बिटकॉइन और क्रिप्टो की गहरी जानकारी देने के लिए बिटकॉइन के वाइट पेपर को उन्ही की मातृ भाषा में बदल कर देना ताकि हर एक भारतीय बिटकॉइन की गहरी से गहरी जानकारी ले सकें।बिटकॉइन के वाइट पेपर का केवल अनुवाद ही नहीं बल्कि इसकी व्याख्या करना भी हमारा मक्सद था ताकि हर एक व्यक्ति इसको गहराई से समझ सके।दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम अपने प्रयास में सफल हुए।इस वाइट पेपर को न केवल हिंदी में बदला गया बल्कि इसमें कठिन लाइनों और शब्दों को विस्तृत तौर पर समझाया भी गया है।इस वाइट पेपर की व्याख्या करते समय इसमें इस्तेमाल किए गए किसी भी गणितीय फार्मूले से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
बिटकॉइन के इस वाइट पेपर को हिंदी में बदलना जितना मुश्किल था उतना ही मुश्किल था इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा।हमें क्रिप्टो बाज़ार के किसी ऐसे स्थापित नाम की जरुरत थी जो लोगों तक इसे पहुचाने में हमारी मदद कर सके और इसके लिए हमने संपर्क किया क्रिप्टो की सबसे स्थापित और विश्वसनीय भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स से और वज़ीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेटी ने इस महत्वपूर्ण बिटकॉइन के हिंदी वाइट पेपर की उपयोगिता को समझ और तुरंत अपनी टीम को इस विषय पर काम करने के लिए कहा।वज़ीरएक्स मैकेटिंग टीम से परीन ने इस विषय पर हमारा बहुत सहयोग किया।वज़ीरएक्स के सोशल मीडिया के माद्यम में यह वाइट पेपर करीब 30 लाख पाठकों तक पंहुचेगा।इसके साथ ही क्रिप्टो यूट्यूबर और क्रिप्टो मीडिया के साथ ही कई और ब्रांड ने भी इस वाइट पेपर की उपयोगिता को समझा और हमारा साथ दिया।
बिटकॉइन वाइट पेपर हिंदी” क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इसकी सफलता हमसे कही ज्यादा उन लोगों के कारण है जिन्होंने इसमें हमारा सहयोग दिया और इसके लिए हम वज़ीरएक्स और उनके टीम के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं साथ ही सभी यूट्यूब और मीडिया पार्टनर का भी हम आभार व्यक्त करते हैं जो अपने अपने माध्यम से इस वाइट पेपर को लोगों तक पहुचाने का काम कर रहे हैं।
भारतीय क्रिप्टो समुदाय क्रिप्टो के विषय में सुशिक्षित हो यही हमारा प्रयास है।

 

#bitcoinwhitepaperinhindi #bitcoin #cryptonewshindi #cryptonews #wazirx #crypto