8 अगस्त 2020 शनिवार
वैसे तो सभी क्रिप्टो एक्सचेंज ने अपने प्लेटफार्म के लिए अपना टोकन बनाया हुआ है लेकिन बाइनेंस का BNB टोकन इन सबसे अलग और बेहतर है जिसका कारण है इसका एक्सचेंज से बाहर भी इस्तेमाल होना,हमने इस विषय पर पहले भी अर्टिकाल डाल था।लेकिन आज बात करते हैं BNB टोकन की कीमत के बारे में जो की पिछले दो महीने से लगातार बढ़ रही है।जुलाई महीने में BNB की कैंडल 15.3970 डॉलर पर शुरू हुई थी और इस महीने में ही यह 21.1775 डॉलर पर पंहुच गई थी हालांकि क्लोज़ थोड़ी गिरावट के साथ 20.6860 डॉलर पर हुई।इस महीने की शुरुआत 20.6975 डॉलर से हुई थी और इसी हफ्ते यह 23.5324 तक पंहुच गई थी।कल जो क्रिप्टो में गिरावट आई थी उस समय BNB भी थोड़ा नीचे गया था और अभी यह 22.0094 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है।इस बारे में क्रिप्टो का तकनीकी ज्ञान रखने वाले यश पाल का कहना है कि ” BNB अगर इस हफ्ते 24 डॉलर पर पहुँचता है और यहां पर मजबूत स्तिथि में बना रहता है तो हम अगले एक तो हफ्ते में 31 डॉलर की कीमत देख सकते हैं।भावनाएं काफी बुलिश है।बाजार को ऊपर जाने के कुछ नीचे आना होगा तभी यह ईंधन का काम करेगा और हम ऊपर की कीमत को देख पाएंगे”।
यश ने आगे एक बहुत जरुरी बात कही “अगर यहां गिरावट नहीं आएगी तो कीमतों में उछाल भी नहीं आएगा और कीमत एक सीमित दायरे में बंध जाएगी।इस लिए कीमत को ऊपर जाने के लिए कीमत का नीचे जाना जरूरी है और यही कीमत को ऊपर उछालने के लिए ईंधन का काम करेगा।BNB की सबसे बड़ी रूकावट 27.5 डॉलर का पड़ाव है, अगर कीमत यहां से आगे निकलती है और एक दिन भी इस से ऊपर रहती है तो BNB आसमान की ऊंचाइयो को छू सकता है”।
यश ने जो चार्ट हमें भेजा है उसके अनुसार BNB 40 डॉलर से ऊपर जाने की संभावना है।पिछले कुछ समय से बाइनेंस ने अपने प्लेटफार्म से कोई IEO भी नहीं लॉन्च किया है,ऐसी जानकारी मिली है कि जल्द की बाइनेंस एक IEO लाने वाला है और अगर ऐसा हुआ तो BNB की कीमत ऊपर उठेगी क्योंकि बाइनेंस हमेशा IEO को टिकट के माध्यम से ही देता है और इसके लिए BNB को होल्ड करना पड़ता है।अब इंतजार है IEO की घोषणा का और BNB की कीमत 27.5 डॉलर से ऊपर जाने का।लेवरेज ट्रेड भी लॉन्ग में ही फायदा है इस विश्लेषण को देखें तो।बाज़ार में अगर ज्यादा गिरावट नहीं आई तो BNB की कैंडल नए कीर्तिमान बना सकती है।
*यह अर्टिकाल कोई आर्थिक सलाह नहीं है।
*क्रिप्टो ट्रेडिंग में भारी उतार चढ़ाव होते रहते हैं।सोच समझ कर निर्णय लें।
#bnb #binance #wazirxwarriors #cryptonewshindi #cryptonews