22 अक्टूबर 2020 गुरुवार
क्रिप्टो की दुनिया जितनी तेज़ी से बढ़ रही है उतनी ही रफ़्तार से बढ़ रही है क्रिप्टो की कीमत और यह ध्यान आकर्षित कर रही है पढ़े लिखे चोर यानि हैकर्स का ! हैकर्स क्रिप्टो को लूटने की लिए हर दिन नए से नया काम करते हैं,पहले इन्होंने टेलीग्राम के कुछ बड़े नामों का सहारा ले कर क्रिप्टो निवेशकों को लूटा,ट्विटर के बड़े अकाउंट हैक करके लोगों को लूटा,यूट्यूब पर हर दिन नए स्कैम गिवअवे देखने को मिलते हैं और अब निशाना बना है बाइनेन्स चेन का BNB कॉइन।पिछले कुछ समय से बाइनेन्स चेन पर बहुत छोटी छोटी ट्रांजक्शन को ट्रैक किया जा रहा है जिसकी कीमत कुछ सेंट है यानि की न के बराबर है।क्योंकि बाइनेन्स चेन से बाइनेन्स चेन पर ट्रांसफर करने पर कोई फीस नहीं लगती और दूसरी जगह bnb भेजने की फीस भी कम है, इस लिए यह बहुत छोटी ट्रांजक्शन की जा रही थी।जाँच करने पर पता चला की यह ट्रांजक्शन “डस्ट स्कैम” के अंतर्गत की जा रही है। जब इन ट्रांजक्शन की डिटेल को देखा गया तो वहां मेमो यानि जहां यह जानकारी लिखी जाती है की यह किस लिए ट्रांसफर किया जा रहा है,वहां लिखा था “आप 30 BNB जीते हैं” इसके आगे एक वेबसाइट का एड्रेस लिखा है।अब इस वेबसाइट के द्वारा उस व्यक्ति से अपने BNB लेने के बदले कुछ BNB फीस के तौर पर माँगा जाता है या कई और तरीकों से भी स्कैम किया जाता है।
बाइनेन्स टीम ने इस बात की जानकारी मिलने के बाद क्रिप्टो निवेशकों को सावधान करने के लिए एक ब्लॉग भी पोस्ट किया।एक ट्विटर अकाउंट से बाइनेन्स के सीईओ को टैग करते हुए इसकी जानकारी दी गई।
https://twitter.com/galileoferrari/status/1318587807670005760?s=19
इस ट्वीट के जवाब में CZ ने लिखा की “BNB डस्ट स्कैमर्स से सावधान। मुझे लगता है की यह समस्या कम गैस फीस के कर है।अगर गैस फीस ज्यादा होगी तो यह स्कैमर्स के लिए आर्थिक तौर पर सही नहीं होगा।”
https://twitter.com/cz_binance/status/1318591622452445186?s=19
निवेशकों को यह बात हमेशा अपने दिमाग में रखनी चाहिए की आप को कोई भी व्यक्ति बिना फायदे के फ्री में क्रिप्टो नहीं देग,इसके पीछे उनकी मंशा आपकी क्रिप्टो को लूटने की है।BNB टोकन की कीमत आज बहुत ऊपर है और कोई आपको यह फ्री क्यों देगा?जब आपके अकाउंट में किसी भी क्रिप्टो का बहुत ही छोटा अमाउंट आपकी जानकारी के बिना आपके वॉलेट में आए तो समझ लीजिए की यह आपके साथ “डस्ट स्कैम” करने की योजना के अंतर्गत भेजा गया है।आप इनके धोखे में न फसें और किसी भी लिंक को न खोलें।इसके साथ ही जो एयरड्रॉप या गिवअवे भी मिलते हैं इनमें भी पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही भागीदारी करें क्योंकि इसके लिए आपकी निजी जानकारी जैसे की ईमेल,फ़ोन नंबर और किसी एप्प पर अकाउंट बनाने के लिए कहा जाता है जो आपकी जानकारी को इकठ्ठा करते हैं और फिर आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आप से आपके वॉलेट का रिसीविंग एड्रेस भी मांगते हैं जिस से आपके लेनदेन की जानकारी को ब्लॉकचेन पर देखा जा सकता है इस लिए एयरड्रॉप के लिए आप एक अलग अकाउंट ही बना लें तो बेहतर रहेगा।आप जागरूक रह कर और दूसरों को जागरूक करके इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं।
#bnb #dustscam #cryptonewshindi #cryptonews