18 फरवरी 2021 गुरुवार
क्रिप्टो बाजार में इस समय जो तेज़ी आई है यह सिर्फ बिटकॉइन के कारण ही नहीं है बल्कि कुछ और क्रिप्टो भी यहाँ बाजार में नए रिकॉर्ड बना रही है।कीमत के हिसाब से जो कॉइन पिछले कुछ दिनों में सबसे बेहतर परिणाम दे रहा है वह है बाइनेंस एक्सचेंज का BNB।BNB की कीमत यह आर्टिकल लिखे जाने पर 174 डॉलर पर ट्रेड हो रही थी।BNB की कीमत बढ़ने के पीछे बहुत से कारण हैं जिसमे से सबसे पहला कारण है की यह दुनिया की सबसे बेहतर एक्सचेंज का टोकन है और ट्रेड फीस के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।दूसरा कारण है बाइनेंस चेन का बढ़ता इस्तेमाल।जैसे जैसे एथेरियम की ब्लॉकचेन में गैस फीस की समस्या आ रही है वैसे वैसे दूसरी ब्लॉकचेन का इस्तेमाल बढ़ रहा है और इसमें सबसे आगे है बाइनेंस चेन।एक्सचेंज के संस्थापक CZ के एक ट्विट से यह बात सामने आ रही है की बाइनेंस चेन पर ईथेरियम से दो गुणा ट्रांजैक्शन हो रही हैं। किसी भी ट्रांजैक्शन को इस चेन पर करने पर बहुत ही कम फीस लगती है और यह फीस BNB से ही दी जा रही है तो स्वाभविक है की BNB की कीमत में तेज़ी आ रही है।BNB का इस्तेमाल अब कई DEX भी कर रही हैं।
There are almost 2x more transactions on #BSC than on ETH.
If you want more users for your Dapp, you need to be on #BSC now. pic.twitter.com/ZYnbFOVysc
— CZ 🔶 Binance (@cz_binance) February 18, 2021
BNB की कीमत ने इस महीने ही सबसे ज्यादा रफ़्तार पकड़ी है।अगर हम एक महीने की कैंडल देखें तो यह 44 डॉलर से शुरू हुई थी और अभी यह 178 डॉलर से ऊपर है,यानि 18 दिन में 4 गुणा से ज्यादा हुआ है निवेश।
अक्सर जब बिटकॉइन की कीमत बढ़ती है तो ऑल्ट कॉइन नीचे जाते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हो रहा है और BNB भी बिटकॉइन के साथ कीमत का नया रिकॉर्ड बना रहा है।BNB की कीमत में अभी और इज़ाफ़ा होने की पूरी सम्भावना है।एक बेहतर एक्सचेंज के बेहतर कॉइन को आप लम्बे समय के लिए होल्ड रख सकते है।
#bnb #binance #wazirxwarriors