ज्यादा तर लोग जो क्रिप्टो का लेन देन करते है वो सिर्फ यही मानते है कि क्रिप्टो सिर्फ पैसा लगने और ट्रेड करके पैसा बनाने के लिए ही बना है लेकिन हम इस से कुछ खरीद नही सकते।
दुनिया के कई देशों मे क्रिप्टो से लेनदेन व टैक्स भी दिया जा रहा है लेकिन भारत देश की बात करे तो यहां पर जब क्रिप्टो को ही बैंक द्वारा पैसे के लेनदेन पर रोक है तो कोई चीज़ या किसी सेवा के लिए क्रिप्टो का मंजूर करना कोई सोच भी नही सकता।
आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी कंपनी के बारे मे जहां से आप भारत के कई शहरों मे होटल बुक करवा सकते हैं वो भी सौ प्रतिशत क्रिप्टो कॉइन से और वो भी एक नही बल्कि कई क्रिप्टो कॉइन्स से।
ट्रेवला.कॉम(travala.com) ब्लॉकचैन की पॉवर से यह साइट लगभग दुनिया के हर देश के कई शहरों के लाखों होटल मे बुकिंग की सेवा क्रिप्टो कॉइन्स से देती है। भारत मे देल्ही,बैंगलोर, मुम्बई,जयपुर,चेन्नई में आप होटल बुकिंग करवा सकते है। यह साइट 210 देशों में 82,311 शहरों में 5,67,928 होटल को बुक करने की सेवा दे रही है और वो भी क्रिप्टो से। यहां आपके पास सिर्फ बिटकॉइन या एथेरिम ही नहीं और भी कई कॉइन दिए जा सकते हैं जैसे की लाइट कॉइन,बिटकॉइन कैश, ट्रॉन,नैनो,रिप्पल,बिनांस, बैट,एक्सएलऍम, टी यू एस डी, डैश, इ ओ एस, एथेरिम क्लासिक,फन,ऍम सी ओ, पोली, पावर,साल्ट,ज़ेन डोज और भी कई क्रिप्टो है जिसके द्वारा आप होटल बुक करवा सकते हैं।
क्रिप्टो का इस्तेमाल धीरे धीरे बढ़ रहा है वही विदेशो में इसके लिए एटीऍम भी लग चुकी है लेकिन मुदा यह है कि भारत सरकार इस बारे मे कितनी जल्दी अपनी योजना बनाती है।
भारत ब्लॉकचैन बनाने में विश्व में दूसरे नंबर पर है, यहाँ के कई लोग क्रिप्टो की दुनिया में अपना नाम बना चुके है और लोगों को लगता है जल्द ही सरकार भारतीय जनता को क्रिप्टो को मंजूरी दे कर उनको आगे बढ़ने का मौका देंगे ।