8 जुलाई 2021 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

IDO और ICO द्वारा नए प्रोजेक्ट को अपने प्लेटफार्म से बाजार में ला कर नई उचाईयों पर पहुंचाने वाले प्लेटफार्म CafeSwap फाइनेंस से कल यानि 9 जुलाई को एक ICO लॉन्च हो रहा है।यह ICO प्री सेल के तौर पर आएगा जो सिर्फ CafeSwap फाइनेंस पर ही उपलब्ध होगा।
Deswap की जानकारी यहां से ली जा सकती है http://deswap.in

Deswap क्या है ?
Deswap एक विकेंद्रीकृत प्लेटफार्म है जहां पर लेंडिंग और बॉरोइंग करने वालों को मौका मिलेगा एक ही जगह पर सही कीमत पर अपने फण्ड को लैंड करने का और अपनी क्रिप्टो से उधर लेने का यानि बोरो करने का।Deswap प्लेटफार्म पोलीगोन चेन पर काम करने वाला प्लेटफार्म है जो इसे सबसे ज्यादा तेज़ बनाने के साथ-साथ ट्रांजक्शन फीस के तौर पर सबसे सस्ता भी बनता है।यहाँ पर एक सेकंड में 80000 ट्रांजक्शन तक की जा सकती है।

DAW टोकन क्या है ?
Deswap प्लेटफार्म के नेटिव टोकन का नाम है DAW जिसका ICO कल CafeSwap फाइनेंस पर आने वाला है।यह टोकन कई तरीकों से Deswap पर इस्तेमल किया जा सकता है।यह एक गवर्नेस टोकन की तरह काम करेगा।होल्डर को एक निर्धारित मात्रा में टोकन को होल्ड करना पड़ेगा Deswap प्लेटफार्म पर किसी तरह का प्रोपोज़ल डालने के लिए।इसके बाद टोकन होल्डर वोट कर सकते हैं इस प्रोपोज़ल के पक्ष या विपक्ष में।टोकन होल्डर्स यह निर्णय ले सकते हैं कि प्लेफार्म के लिया क्या करना सही है जो इस प्लेफार्म को और ज्यादा बेहतर बना सके।

कुल DAW टोकन की संख्या 10 करोड़ है।कल लॉन्च होने वाले ICO में कुल 2 लाख 40 हज़ार टोकन उपलब्ध होगा खरीदारी करने के लिए।कुल सप्लाई का 23% यानि 2 करोड़ 30 लाख टीम के लिए सुरक्षित रखा गया है जिसे 14 महीने के लिए लॉक किया गया है।

इस टोकन को कल BREW /BNB/MOCHA से लिया जा सकता है।सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए कोई LP देने कि जरुरत नहीं है यानि इन्हें यहाँ बताए हुए टोकन से सीधा लिया जा सकेगा।

लॉन्च तारीख – 9 जुलाई 2021

समय 1PM  UTC (6 बजकर 30 मिनट भारतीय समय पर)

कुल टोकन सेल के लिए – 240000

USD लक्ष्य ICO से – 6 लाख

BREW बर्न होगा – 150000 डॉलर की कीमत का।

MOCHA वापिस ख़रीदा जाएगा और बर्न होगा – 15% जितना BNB इकट्ठा होगा।

ICO के समय टोकन की कीमत – 2.5$ होगी।

75 % टोकन को BNB और 25% टोकन को BREW पूल के लिए रखा गया है।

ICO पूरा होने के बाद अपने टोकन को क्लेम किया जा सकता है और बचे हुए फण्ड को निकाला जा सकता है।
DAW टोकन की लिस्टिंग के बाद इसकी स्टेकिंग भी की जा सकती है।DAW-BNB की LP स्टेकिंग के साथ ही brew होल्डर्स भी स्टेकिंग कर सकते हैं जिसका पूल 160000 डॉलर का होगा जिसमें लगभग 64000 DAW टोकन मिल सकते हैं।

ICO की सफलतापूर्वक लॉन्च होने के दो हफ्ते बाद लिक्विडिटीउपलब्ध करवाई जाएगी।

ICO का लिंक
https://cafeswap.finance/ico

#Cafeswap #deswap #brew #mocha

सूचना
यह स्पोंसर्ड आर्टिकल नहीं है,इसे न्यूज़ के तौर पर पब्लिश किया जा रहा है।
यहाँ पर निवेश आपकी निजी जिम्मेवारी होगी।
यह कोई आर्थिक जानकारी नहीं है।
निवेश से पहले प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण जानकारी जुटा लें।