19 सितम्बर 2021 रविवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

पिछले दिनों भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस था।इस मौके पर हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री जी को उपहार में मिली वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है जिसे https://pmmementos.gov.in/#/ पर जा कर ख़रीदा जा सकता है।इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए खर्च किया जाएगा।नमामि गंगे प्रोजेक्ट गंगा नदी को स्वच्छ करने से सम्बंधित है।इस बार की नीलामी पिछले बार की सभी नीलामियों से कुछ खास है और इसका कारण है इस नीलामी में ओलम्पिक खेलों में विजेता खिलाड़ियों द्वारा दिए गए उपहार।खिलाड़ियों ने यह उपहार प्रधानमंत्री जी को 15 अगस्त पर तब दिए थे जब प्रधानमंत्री जी ने सभी खिलाड़िओं से मिलने का एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

अगर हम इस वेबसाइट पर जा कर देखें तो यहाँ पर सभी वस्तुओं को खरीदने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत ओलिम्पिक में गोल्ड मैडल जितने वाले भाले की है जिसकी कीमत 10 करोड़ तक पहुंच गई है और अभी करीब 18 दिन और बचे हैं।इस नीलामी में प्रधानमंत्री जी को मिली कई कलाकृतियां,मूर्तियां,शाल,कपडे और भी कई तरह की वस्तुएँ शामिल है।

यह एक बहुत क्रांतिकारी विचार है कि “क्या इन उपहारों की नीलामी क्रिप्टो से कि जा सकती है”?अगर ऐसा हो सकता है तो इन उपहारों की कीमत और ज्यादा मिल सकती है और इस अनुदान को देश सेवा के लिए खर्च किया जा सकता है।यह विचार और इसकी सफलता को ले कर
आश्वस्त होने के पीछे दो महत्वपूर्ण कारण है।

पहला-NFT कि सफलता
2021 में जिस तरह से हम NFT के प्रति दुनिया का आकर्षण देख रहे हैं उसकी कल्पना पहले कभी नहीं की गई थी।एक कलाकार आज NFT प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी कला को दुनिया के सामने रख सकता है और कलाकार को इसकी बहुत अच्छी कीमत भी मिल रही है। आज मिलियन डॉलर्स की NFT बिक रही है और NFT बाजार कई बिलियन डॉलर का हो चूका है।आज बड़ी से बड़ी एक्सचेंज अपने NFT प्लेटफार्म ला रही हैं चाहे वह बाइनेन्स हो या एशिया का सबसे पहला NFT प्लेटफार्म लाने वाली वज़ीरएक्स एक्सचेंज।इन सभी एक्सचेंज पर हज़ारो लाखों NFT बिक रही हैं।इन NFT के खरीदार ज्यादातर अंतिम खरीदार ही होते हैं यानि यह आगे इन NFT को नहीं बेचते।दुनिया की कई मशहूर फुटबॉल टीम,क्रिकेट टीम,फिल्म स्टार और कई बड़े कलाकार अपनी अपनी NFT बेच कर करोड़ों डॉलर कमा रहे हैं।हाल ही में व्यस्क फिल्मों की स्टार सनी लीओन भी अपना NFT प्लेटफार्म ला रही हैं और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इसी साल के अंत में अपनी NFT ला रहे हैं।

आमतौर पर NFT का कोई इस्तेमाल नहीं होता और अगर होता भी है तो वह किसी प्रोजेक्ट पर स्टेक करने के लिए होता है।अगर NFT  के लिए लोग इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो फिर प्रधनमंत्री को मिले उपहारों को भी लोग क्रिप्टो से लेने में रूचि दिखाएंगे।यहाँ से मिलने वाला उपहार वह अपने पास रख सकते हैं जो डिजिटल आर्ट में संभव नहीं है।NFT की तरह ही यह उपहार भी अपने आप में खास एहमियत रखते हैं।

दूसरा – कोरोना में मिला क्रिप्टो समर्थन
कोरोना के समय जब सारी दुनिया के देश अपने नागरिकों की जान बचाने में लगे थे और आर्थिक तौर पर कमजोर पड रहे थे तो ऐसे में भी क्रिप्टो ने कई देशों की सरकारों को बहुत मदद की थी।निजी तौर पर भी कई क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स ने अपने अपने स्तर पर देश में मदद की थी।अगर हम क्रिप्टो से सबसे बड़े कोरोना मदद अभियान की बात करें तो polygon matic  के संदीप नैलवाल द्वारा शुरू किए गए क्रिप्टो रिलीफ से बेहतर कुछ नहीं है। यह क्रिप्टो का एक ऐसा सफल अभियान है जिसने यह उदाहरण सामने रखा कि क्रिप्टो को आपदा के समय मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।संदीप ने कोरोना के समय एक ट्वीट किया जिसमें कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ करने का संकल्प लिया गया और संदीप ने कहा कि अब बैठ कर देखने का समय नहीं है और हमे कुछ करना चाहिए इस लिए मैं क्रिप्टो रिलीफ कि शुरुआत कर रहा हूँ व इस अभियान की सारी जिम्मेवारी लेता हूँ।

संदीप के इस ट्वीट के बाद एथेरियम के संस्थापक विटालिक ने इस अभियान के लिए 100 एथेरियम दे दिए और इसके बाद न जाने कितने ही प्रोजेक्ट्स और क्रिप्टो समुदाय के लोगों ने इस अभियान में क्रिप्टो द्वारा सहायता दी।संदीप ने बहुत ही बेहतर तरीके से इस फण्ड को ऑक्ससीजन,वेंटिलेटर और बाकि जरुरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया।इसके इलावा बाइनेन्स ने भी ऑक्सीज़न और मास्क दे कर भारत मै मदद की है।क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी एक बिटकॉइन दें कर भारत में कोरोना पीड़ितों की मदद की थी।

अगर आप इन दोनों बातों को देखें तो इसमें कोई संदेह ही नहीं रह जाता की देश को किसी भी समय साहयता के लिए क्रिप्टो बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।अगर सरकार के साथ काम करने वाले अधिकारी इस बात पर ध्यान दें और प्रधानमंत्री जी को मिले उपहारों की नीलामी में क्रिप्टो का इस्तेमाल करने पर भी विचार करें तो इन उपहारों की कीमत उम्मीद से कहीं ज्यादा मिल सकती है। इसका एक और फायदा यह भी होगा कि क्रिप्टो से राशि लेने पर दुनिया के सभी देशों के लोग इनकी खरीदारी में अपनी रूचि दिखा पाएंगे।विदेश में रहने वाले लोग इस तरह के कामों में ज्यादा रूचि रखते हैं।क्रिप्टो के विकल्प पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह बेहतर है,सुरक्षित है और यह नए ज़माने की तकनीक है।भारत के प्रधानमंत्री जी ने खुद को मिले उपहारों को देश के लिए समर्पित की परम्परा शुरू की है वह दुनिया में आज तक किसी और देश ने नहीं की है। इसी तरह अगर प्रधानमंत्री जी और उनके अधिकारी इस विषय पर विचार करें तो निसंदेह क्रिप्टो इस तरह की नीलामी को उम्मीद से ज्यादा सफलता दिला सकती है।
#bitcoin #crypto #wazirxwarriors