25 जून 2022 (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

जब भी बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो सभी इस बाजार के बारे में पूरी तरह से नकारात्मक हो जाते हैं। 22 जून को चीन के बड़े अख़बार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने यह खबर मुख्यता से प्रकाशित की हैं, जिसमे लिखा हैं – दुनिया की लीडिंग क्रिप्टो करेंसी की कीमत गिर कर ज़ीरो हो सकती है। इकनोमिक डेली यह अख़बार पूरी तरह से वहां की सरकार के नियंत्रण में काम करता है। इस अख़बार ने चीन के क्रिप्टो निवेशकों और क्रिप्टो माइनिंग करने वालों को चेतावनी देते हुए यह कहा है की बिटकॉइन की कीमत ज़ीरो हो सकती है। अख़बार आगे लिखता है कि “बिटकॉइन एक डिजिटल कोड से ज्यादा और कुछ नहीं है, और इसकी कीमत मुख्यता नीचे की कीमत पर खरीदने और ऊपर की कीमत पर बेचने से बढ़ती है। भविष्य में जब निवेशकों का विश्वास इस पर खत़्म होगा और कई देश बिटकॉइन को गैरकानूनी घोषित कर देंगे तो यह अपनी असली कीमत पर आ जाएगा जो की बिल्कुल ज़ीरो है।”

चीन के अख़बार ने पिछले महीने लूना स्टेबल कॉइन की गिरावट का उदहारण भी दिया है और चीन में क्रिप्टो पर रोक को सही बताया है। चीन के इस अखबार ने क्रिप्टो को अमरीका की चाल बताते हुए कहा है कि पश्चमी देशो में क्रिप्टो पर कोई कानून नहीं है और इसी कारण ऊँची लेवरेज मार्किट में बड़े खिलाड़ियों द्वारा इसकी कीमत से छेड़छाड़ की जाती है। चीन ने अपने देश में सभी तरह की क्रिप्टो कार्यप्रणाली पर रोक लगा दी है।

चीन यह पहली बार नहीं कर रहा है। असल में चीन एक मौका परस्त देश है। पूरी दुनिया को नुकसान पंहुचा कर भी अगर चीन को फायदा होता है तो वह ऐसा करने से नहीं रुकता। कोरोना के समय में चीन ने अपनी इसी मानसिकता का परिचय दिया था। चीन कई बार क्रिप्टो पर बैन लगा चूका है और बाजार से फायदा कमा चूका है। चीन ने तब क्रिप्टो पर बैन लगाया जब यह ऊँची कीमत पर थी और अब यह बयान दे कर बाजार को और नीचे गिरने की चीनी चाल के पीछे क्रिप्टो में कम कीमत पर बड़ा निवेश करना है।

आज भी दुनिया की सबसे ज्यादा क्रिप्टो माइनिंग चीन में ही होती है और आज भी बिटकॉइन और बाकि क्रिप्टो माइनिंग मशीने चीन की कंपनियां ही बनाती है। चीन यह जानता है क्रिप्टो में निवेश करने वाला बहुत बड़ा समुदाय क्रिप्टो और बेचने और खरीदने के लिए केवल बाजार की खबरों पर ही निर्भर रहता है। चीन इसी बात को समझता है और इसी कारण चीन के वह अख़बार जो पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में हैं वह इस तरह की खबरें फैला रहे हैं।

चीन की मीडिया पूरी तरह से सरकार के अधीन काम करती है और चीन अपने सामान को तो पूरी दुनिया में बेचना चाहता है लेकिन दुनिया के बाकि देशो के सामान और सेवाओं पर रोक लगता है। कुछ समय पहले ही चीन ने अपनी मुद्रा यूआन का डिजिटल अवतार टैस्ट किया और इसके सफल होने के बाद अपने देश में आने वालों पर इसके इस्तेमाल के लिए दबाव भी बनाया। चीन ने अपने देश में बाकि देशो में बने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पूरी तरह से रोक लगाई हुई है लेकिन अपने देश की एप्लीकेशन को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का काम चीन पूरी लगन से करता है।

बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार में जो गिरावट आ रही है यह पहले से ही संभावित है। ऐसा नहीं है कि क्रिप्टो बाजार में इस तरह की गिरावट पहली बार देखी गई है। बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार इस से पहले भी कई बार बड़ी गिरावट देख चूका है। कोरोना की शुरुआत में जब सारी दुनिया के शेयर बाजार नीचे आ गए थे और कच्चा तेल ज़ीरो हो गया था उस समय बिटकॉइन और क्रिप्टो बाजार ने कीमत के मामले में नई ऊंचाइयों को छुआ था। हो सकता है की चीन की इस तरह की बातों से क्रिप्टो बाजार पर कुछ असर पड़े, लेकिन यह ज्यादा समय तक रहने वाला नहीं है। क्रिप्टो क्षेत्र में जिस तरह से हर दिन नए नए अविष्कार हो रहे हैं और इसका इस्तेमाल लोग समझ रहे हैं उसे देख कर हम यह कहे सकते हैं की क्रिप्टो और बिटकॉइन की दुनिया आने वाले समय में और आगे जाएगी और चीन फिर एक बार क्रिप्टो को अपने देश में लीगल कर देगा।
#bitcoin #china #cryptonewshindi #EPNS