03 जुलाई 2021 शनिवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)

दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बेहतर क्रिप्टो की सुविधा प्रदान करने वाली एक्सचेंज में से एक CoinBase भारत में अपनी शुरुआत करने जा रही है।इस बारे में पंकज गुप्ता जो CoinBase के वीपी इंजीनियरिंग और साइट लीड हैं भारत में उन्होंने अपनी महत्वकांगशी योजनाओं के बारे में एक आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी।

पंकज बताते हैं कि उन्होंने दो महीने पहले CoinBase के लिए भारत में नए तकनीकी हब की नीव रखी।यह समय क्रिप्टो को स्थापित करने वालों और आगे बढ़ाने वालों के लिए सर्वोत्तम है।वैसे तो सारी दुनिया के लिए ही यह समय सर्वोत्तम है लेकिन भारत के लिए कुछ ज्यादा ही खास है।भारत में इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हुनर की कमी नहीं है और यह बात कुछ भारतीय प्रोजेक्ट ने साबित भी कर दी है जैसे की पोलीगोन मैटिक,इंस्टाडैप के इलावा भी बहुत से प्रोजेक्ट हैं।यह सभी जानते हैं की भारत में तकनीकी ज्ञान,विश्व स्तर के सॉफ्टवेर बनाने वाले,डेवलपर व  क्रिप्टो समुदाय हैं।

CoinBase भारत में क्रिप्टो और ब्लॉकचेन को सही दिशा में आगे बढ़ाने की दिशा में पूरी तरह से वचनबद्ध है।इस तकनीकी हब को बनाने की दिशा में वह काम शुरू कर चुके हैं और इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर तकनीकी लोगों को टीम को साथ जोड़ कर काम करने की दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं।इसके साथ साथ ही कॉइनबेस स्टार्टअप के साथ काम करने की दिशा में भी काम कर रही है और अगर कोई भी इसके साथ मिल कर काम करना चाहे तो वह इनके संपर्क कर सकता है।

आज कॉइनबेस तकनीक के हर क्षेत्र में काम कर रहा जैसे की – इफ्रास्ट्रक्चर,क्लाउड,प्लेटफार्म,पेमेन्ट,ब्लॉकचेन,क्रिप्टो,डाटा इंजीररिंग,ग्रोथ और भी बहुत से क्षेत्र हैं।कॉइनबेस जिस क्रिप्टो हब को बनाने जा रही है भारत में वह विश्व स्तर की विशेषताओं और सुविधाओं को प्रदान करने वाला होगा।भारत में क्रिप्टो की तरफ जनता का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।ऐसे में भारतीय क्रिप्टो समुदाय को विश्व स्तर की सुविधाएं देने के लिए कॉइनबेस किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता।

पंकज गुप्ता का कहना है की जो लोग हमारे साथ जुड़ कर काम करने वाले हैं,हम चाहते हैं कि वह इस बात को अच्छी तरह से समझें की वह किस तरह की सुविधा और उत्पाद देने के लिए हमारे साथ काम कर रहे हैं।इस लिए हम एक नया प्रोग्राम ले कर आ रहे हैं जिसका नाम है CIKKA यह छोटा नाम है coinbase India Sikka का।इस टीम के हर एक सदस्य को 1000$ तक की कीमत के यह कॉइन दिए जाएंगे।हमारा सोचना है की हमारे साथ काम करने वाले इसका उपयोग करके क्रिप्टो और इसके फायदों और कार्यप्रणाली को समझें।इसका बाद हम उनके इस ज्ञान से अगली पीढ़ी के लिए क्रिप्टो के उत्पाद बनाने की दिशा में काम करेंगे।

भारतीय क्रिप्टो समुदाय को यह समझना चाहिए की हम आज जिस क्रिप्टो क्षेत्र में काम कर रहे हैं उस पर दुनिया के टॉप क्रिप्टो लीडर्स की नज़र है और हमें इसका फायदा उठाना चाहिए।भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह बहुत ही अच्छी बात है की दुनिया के क्रिप्टो लीडर्स आज भारतीय ब्लॉकचेन डेवेलपर्स को बेहतर मान रहे हैं और अपनी टीम का हिस्सा बना कर भारतीयों के लिए टॉप क्लास क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स और सुविधाएं देना चाहते हैं।सम्पूर्ण क्रिप्टो समुदाय की तरफ से हम कॉइन बेस का स्वागत करते हैं।

#coinbase #bitcoin #crypto #wazirxwarriors