19 अगस्त 2021 गुरुवार (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase ने आज यह जानकारी प्रकाशित की है की वह अपनी एक्सचेंज की सुविधाएं जापान में शुरू कर रहे हैं।Coinbase 2012 में शुरू हुई क्रिप्टो एक्सचेंज है जिसे बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया था।आज यह एक्सचेंज 100 से भी अधिक देशों में 68 मिलियन लोगों और 9000 संस्थानों को अपनी सेवाएं दे रही है।

Coinbase ने आज यह घोषणा की है कि वह अपनी एक्सचेंज की सुविधाएं जापान में शुरू कर रहे हैं,जो कि दुनिया का पहला देश है जिसने क्रिप्टो को अपनाया है और क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से भी जापान दुनिया में नंबर एक है।एक्सचेंज ने कहा है कि वह जापान सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम व कानूनों को पूरा करते हुए जापान के लोगों को सबसे बेहतर और सबसे आसान तरीके से क्रिप्टो ट्रेड करने का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।Coinbase ने जापान के सबसे बड़े बैंक मित्सुबिशी UFJ फाइनेंसियल ग्रुप के साथ संधि की है जो कि 40 मिलियन जापानी लोगों को सेवाएं दे रहा है।जापान के लोग अपने बैंक से सीधा Coinbase के अपने एकाउंट में मुद्रा को भेज कर आसानी से क्रिप्टो का लेनदेन कर सकते हैं,यह सुविधा वहां पहले दिन से ही शुरू हो जाएगी।

Coinbase का कहना है कि यह तो अभी जापान में उनकी शुरुआत है।एक्सचेंज का कहना है कि वह जल्द ही जापान में क्रिप्टो के इस्तेमाल के लिए और सुविधाएं देने पर भी काम कर रहे हैं जो अपने आप में बेस्ट क्लास कि होंगी।जल्द ही एक्सचेंज वॉल्यूम के हिसाब से टॉप पांच क्रिप्टो के साथ रिटेल प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी आने वाले महीनों में।इसके साथ ही एक्सचेंज दुनिया में मशहूर क्रिप्टो के प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी जैसे कि एडवांस्ड ट्रेडिंग,Coinbase संस्थानों के लिए प्रोडक्ट और भी कई सुविधाएं।

Coinbase क्रिप्टो कि दुनिया का सबसे ट्रस्टेड नाम है और जापान क्रिप्टो को बहुत पहले ही अपना चूका है,ऐसे में जापान में Coinbase का प्रवेश क्रिप्टो के लिए तो सकारात्मक है ही,साथ ही यह बाकि देशों के लिए भी समझने का विषय है कि क्रिप्टो आने वाले समय का भविष्य है।सभी देश आज नहीं तो कुछ समय बाद क्रिप्टो को अपने अपने तरीके से अपना ही लेंगे लेकिन जो जल्द इस पर काम करेगा वह अपनी जनता के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के नए दरवाजे खोल देगा।आज दुनिया के हर देश के नागरिक अपनी आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए कोई रास्ता देख रहे हैं और क्रिप्टो से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है और आर्थिक स्वतंत्रता ली जा सकती है।
#coinbase #CryptoSetsYouFree #cryptonewshindi #wazirxwarriors