2 सितम्बर 2020 बुधवार (मुंबई)
क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में अनुभवी लोगों की जरुरत बढ़ती ही जा रही है। इस क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए क्रिप्टो एक्सचेंज कोइनडीसीएक्स ने ब्लॉकचेन के ऑनलाइन कोर्स की सुविधा देने वाली कंपनी ब्लॉकचेन काउंसिल के साथ मिल कर एक पोर्टल की शुरुआत की है DCX Learn।इसका उदेश्य क्रिप्टो क्षेत्र में प्रोफेशनल की मांग को पूरा करना है।ब्लॉकचेन काउंसिल के दो कोर्स खास तौर पर क्रिप्टो से सम्बंधित है जो इस पार्टनरशिप के अंतर्गत मिलेगें-सर्टिफाइड क्रिप्टोकरंसी ट्रेडर और सर्टिफाइड क्रिप्टोकरंसी एक्सपर्ट।
एक अनुमान के अनुसार क्रिप्टो में प्रोफेशनल लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है और इसमें बैंगलोर नम्बर एक पर है इसके बाद पुणे,हैदराबाद,नोएडा और गुरुग्राम मुख्य हैं।इन दोनों के बीच की यह संधि कोइनडीसीएक्स की क्रिप्टो साक्षरता मिशन की एक नई शुरुआत है।इसके बारे में कोइनडीसीएक्स के सह संस्थापक और सीईओ सुमित गुप्ता का कहना है कि “हमने हाल ही के दिनों में क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग को बढ़ते देखा है।हमें लगता है कि हम भारत में क्रिप्टो के अग्रणी पैरवी करने वाले हैं और हम इस स्तिथि में हैं कि हम इस क्षेत्र की ट्रेडर्स, उपभोगता,नौकरी वालों और विशेषज्ञों की मांग को पूरा कर सकते हैं और इसी को देखते हुए हमने ब्लॉकचेन काउंसिल के साथ अनुबंध किया है।”
ब्लॉकचेन काउंसिल क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए जाने जाते हैं।इनके द्वारा दी जाने वाली ब्लॉकचेन शिक्षा और क्रिप्टो शिक्षा बहुत बेहतर और गहराई से जानकारी देने वाली होती है।DCX LEARN ने यह एक बेहतर शुरुआत की है जहां पर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वालों को उच्च स्तर की शिक्षा मिल पाएगी जिसके बाद उन्हें अच्छी नौकरीयां मिल पाएगी और क्रिप्टो बाजार को अनुभवी लोग मिल पाएंगे उनके प्रोजेक्ट के लिए।
इस बारे में ब्लॉकचेन काउंसिल के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर तोषींद्र शर्मा ने कहा “ब्लॉकचेन काउंसिल के प्रमाणित कोर्स हमेशा उद्योग और कैरियर केंद्रित रहे हैं जिसमें अपने अपने क्षेत्र में प्रमुख पेशेवर और विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।हमारे एक्सचेंज पार्टनर DCX के साथ हम यथार्थवादी और अप टू डेट प्रशिक्षण देने के लिए सामर्थवान हैं।हमें पूरा यकीन है कि हमारे प्रमाणित कोर्स में अनुभवी प्रशिक्षक शिक्षा लेने वालों को असल क्रिप्टो एक्सचेंज इंटरफ़ेस के इस्तेमाल के साथ ही ज्यादा से ज्यादा फायदा देने में सक्षम हैं जो उन्हें क्रिप्टो क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने में सहायक होगा।”
DCX learn #ट्रायक्रिप्टो अभियान को आगे बढ़ाते हुए क्रिप्टो बाजार के लिए अनुभवी प्रतियोगी पैदा करेगा जिस से एक तरफ बाजार में नौकरीयां पैदा होंगी वहीं दूसरी तरफ क्रिप्टो बाजार को भी अच्छे प्रोजेक्ट बनाने के लिए अनुभवी विशेषज्ञ मिलेंगे।DCX की यह शुरुआत बहुत सराहनीय है क्योंकि शायद ही किसी क्रिप्टो एक्सचेंज ने इस तरह का कदम उठाया हो।क्रिप्टो क्षेत्र में हमेशा व्यवहारिक शिक्षा की कमी महसूस की जाती रही है और कॉइनDCX ने आज यह कमी पूरी कर दी है।शिक्षित क्रिप्टो की तरफ DCX का यह कदम बहुत बड़े बदलाव की तरफ पहला कदम है।
#CoinDCX #Trycrypto #cryptonewshindi #cryptogyan