18/03/2019 सोमवार
2009 से शुरू हुआ क्रिप्टो का व्यपार आज खरबो मे है कॉइन मार्किट कैप मे ही करीब 2016 कॉइन लिस्ट हैं और न जाने कितने कॉइन ऐसे हैं जो अभी लिस्ट ही नही हुए।अपने अक्सर सुना होगा माईनइंग के बारे मे की बिटकॉइन की एथेरिम की माईनइंग होती है और यह दोनों ही कॉइन डिसेंट्रलाइज़ है।इनके इलावा भी बहुत से कॉइन है जिन्हे आप माईन कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कॉइन मार्किट कैप के टॉप 10 कॉइन्स मे से 5 कॉइन को आप माईन नही कर सकते और कुल सप्लाई के मामले मे यह 5 कॉइन बिटकॉइन और एथेरिम के मुकाबले कही ज्यादा है लेकिन कीमत और मार्किट कैप के हिसाब से बहुत पीछे हैं। सबसे पहले बात करते हैं रिप्पल की जो माइनएबल नही है और इसकी अभी तक सप्लाई 41,43,31,41,931 है इसकी कीमत 22.01 रूपए और मार्किट कैप 91,18,66,41,08,594 के साथ यह तीन नंबर पर का।रिप्पल नेट को बैंक सिस्टम मे एक देश से दूसरे देश में जल्द और काम खर्च मे पैसा भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह कई बार मार्किट कैप के हिसाब से एथेरिम को पीछे छोड़ कर नंबर दो पर भी पहुच चूका है लेकिन अभी एथेरिम बहुत आगे है रिप्पल से। दूसरे नंबर पर हे ई.ओ.एस(EOS) एथेरिम की ब्लॉकचेन पर बना यह कॉइन अपना वाइट पेपर 2017 मे लाया जिसे ब्लॉक.वन(block. one) कंपनी ने लॉन्च किया। एक साल से भी कम समय मे ई.ओ.एस कॉइन मार्किट कैप मे पांच नंबर का कॉइन है और इसकी इस समय मार्किट सप्लाई 90,62,45,118 है और 261.80 रुपए की कीमत के साथ इसका मार्किट कैप 23,72,52,99,07,290 है। ई.ओ.एस को इस समय डैप को बनाने के लिए बहुत बड़े पैमाने मे इस्तेमाल हो रहा है अगर डैप बाजार की बात करे तो टॉप 10 डैप मे आज 6 डैप इसी की ब्लॉकचेन की हैं। इसके बाद बात करते हैं बिनांस कॉइन की जिसको आप माईन नही कर सकते और इसकी अभी तक की सप्लाई 14,11,75,490 है जो की न माईन किए जाने वाले कॉइन मे सबसे कम सप्लाई के साथ बाजार मे 2,00,69,55,22,826 का मार्किट कैप रखता है जो इस कॉइन को नंबर 6 की पायदान पर रखता है और इसकी कीमत 1094.10 है जो की पिछले 3 महीने मे बहुत बढ़ी है। बी एन बी कॉइन की बात करें तो यह विश्व की क्रिप्टो की सबसे बड़ी एक्सचेंज का कॉइन है और यह कॉइन भी एथेरिम की ब्लॉकचेन पर ही बना है। 4 नंबर पर है स्टेलर जिसकी अभी तक की सप्लाई 19,22,07,39,613 है 7.64 की कीमत के साथ इसका मार्किट कैप 1,46,79,46,11,560 का है और कॉइन मार्किट कैप पर यह 8 नंबर पर है। स्टेलर के डेवलपर ने पहले रिप्पल को बनाया था और फिर कम्युनिटी से अलग हो कर स्टेलर बनाया। स्टेलर को भी एक देश से दूसरे देश मे पैसा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब बात करते हैं पांचवे कॉइन टीथर की जिसकी अभी तक सप्लाई 2,00,16,84,593 है और इसकी कीमत 69.76 के साथ मार्किट कैप 1,39,64,35,50,951 का है और यह कॉइन मार्किट कैप पर 9वे नंबर पर है। टीथर को लगभग हर एक्सचेंज पर कॉइन को ट्रेड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
तो ये कॉइन मार्किट का टॉप 10 मे से 5 कॉइन जिन्हें आप माईन नही कर सकते लकिन फिर भी यह मार्किट में बहुत बड़ा नाम रखते हैं। लेकिन एथेरिम और बिटकॉइन पर जो सबका भरोसा है वो इन दोनों कॉइन्स को क्रिप्टो मार्किट का बादशाह बनाता है।
सूत्र- कॉइन मार्किट कैप
विकी पीडीया
सभी आंकड़े 18/03/2019 लेख लिखे जाने तक
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी