कोरोना पीड़ितों के सहायता के लिए संदीप नैलवाल का क्रिप्टो अभियान।विटालिक ने दिए 100 ईथर।सरकार को मिल सकती है बड़ी मदद।
26 अप्रैल 2021 सोमवार (बैंगलोर)
पिछले एक साल से कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है और मानव जाती इस से लड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही है।पूरी दुनिया की सरकारें अपने अपने स्तर पर इस से लड़ रही है।कोरोना के लिए इंजेक्शन बन रहे हैं लेकिन भारत जैसे विशाल देश में हर एक व्यक्ति तक इन इंजेक्शन को पहुँचाना बहुत मुश्किल है और तब तक यह भारत में बहुत ज्यादा जाने ले चूका होगा।अभी भारत में जिस रफ़्तार से कोरोना फैल रहा है उसे नियंत्रित करने के लिए हमारे देश के पास न तो अस्पताल है और न ही दवाइयां और इसी बीच अब ऑक्सीजन की कमी ने देश में नई मुसीबत खड़ी कर दी है।सरकार और उद्योगपति अपने अपने तरीके से काम कर रहे हैं और इसी बीच क्रिप्टो समुदाय की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया है पोलीगोन (पहले मैटिक)प्रोजेक्ट के संस्थापक संदीप नैलवाल ने।एक दिन पहले संदीप ने एक ट्वीट किया “इसे बैठ कर और नहीं देखा जा सकता,मैं कोरोना सहायता के लिए एक अभियान की शुरुआत कर रहा हूँ।पूरी दुनिया के क्रिप्टो समुदाय से मदद की जरुरत है।मैं इस बारे में पारदर्शिता की पूरी जिम्मेवारी लेता हूँ,फंड्स का इस्तेमाल और नियामक अनुपालन की।”
Can't take this sitting down anymore, I am going to run a Covid relief campaign in lieu of what’s going on in India.
Need help from the Global crypto community.
I will take full responsibility for transparency, funds usage and regulatory compliance
If you want to donate.. 1/n
— Sandeep | Polygon 💜 (@sandeepnailwal) April 24, 2021
. Hey folks we are looking for Sourcing
300 High Flow Masks
10 Ventilators with Bipap Machine & high flow mode
50 Multipara Monitors
100 body bagsat KD Medical College, Mathura, UP @kd_medical
Plz help connecting to suppliers
DM @Punitspeaks, Plz RT 🙏🙏 pic.twitter.com/zshtiTPphW
— Sandeep | Polygon 💜 (@sandeepnailwal) April 25, 2021
इस ट्वीट के साथ संदीप ने एक क्रिप्टो एड्रेस भी पोस्ट किया जिस पर ईथर और ERC20 टोकन भेज कर सहायता की जा सकती है।
0x68A99f89E475a078645f4BAC491360aFe255Dff1 क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी के पाठक भी चाहें तो वह इस एड्रेस पर सहायता भेज सकते हैं।संदीप के इस ट्ववीट के बाद एथेरियम के संस्थापक विटालिक ने तुरंत इस विषय पर अपनी तरफ से 100 एथेरियम भेज दिए जिसकी कीमत 246100 डॉलर है।
Thanks for organizing this @sandeepnailwal and thanks a lot for pointing this out @balajis!https://t.co/2PBOQKYuZqhttps://t.co/uOzQ15sZnL
— vitalik.eth (@VitalikButerin) April 24, 2021
इस अभियान में अभी तक 327 ईथर दिया जा चूका है।जिन टोकन से मदद की जा रही है उनमें एथेरियम के बाद MKR , DWZ ,USDT ,USDC ,MATIC और करीब 39 और erc20 टोकन हैं।
संदीप ने भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज से इन टोकन को भारतीय रुपये में बदलने के लिए भी मदद मांगी है।ऐसा नहीं है इस यहाँ सिर्फ पैसा ही इकठ्ठा किया जा रहा है बल्कि इस से जरुरतमंदो तक सहायता भी पहुंचनी शुरू हो गई है।संदीप इस बारे में दिन रात काम कर रहे हैं और हर एक काम का अपडेट ट्विटर पर दे रहे हैं।इस अभियान को और पैसे को भारतीय सरकार के कानून के दायरे में रख कर काम करने के लिए चार्टेट अकाउंटटेंट भी काम कर रहे हैं।संदीप ने 300 हाई फ्लो मास्क,10 वेंटीलेटर,50 मल्टीपारा मॉनिटर ,100 बॉडी बैग की जरुरत को पूरा करने के लिए सप्लायर की जरुरत के लिए एक ट्वीट किया है। इसके साथ ही सहायता के लिए टीम बनाने का काम भी चल रहा है।इस अभियान की सफलता 24 घंटो में ही पता चल गई है।
भारत सरकार अपने तरीके से बहुत बेहतर काम कर रही है। सरकार को उद्योगपतियों और जनता से भी सहयोग मिल रहा है।कोरोना से लड़ने के लिए बहुत ज्यादा धन की जरुरत है और क्रिप्टो के द्वारा सरकार को बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है पूरी दुनिया से।सरकार को इस विषय पर विचार करना चाहिए।यह काम करने में सरकार को कुछ मिनट का समय लगेगा जिसके लिए उन्हें सिर्फ क्रिप्टो के कुछ वॉलेट बनाने है और सोशल मीडिया पर इन्हे डालना है।सारी दुनिया का क्रिप्टो समुदाय भारत सरकार से साथ खड़ा है।जरुरत है सरकार के एक कदम की। क्रिप्टो को कानून के दायरे में रखते हुए इसे भारतीय रुपये में बदलने का काम वज़ीरएक्स,निश्चल, सुमित गुप्ता और कॉइन dcx कर सकते हैं।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी की टीम संदीप और उनकी टीम के साथ साथ सभी मदद करने वालों का दिल से धन्यवाद् करती है।भारत सरकार से अनुरोध है की इस विषय पर विचार करे और मुश्किल की इस घड़ी में क्रिप्टो समुदाय को भी सरकार की मदद करने का मौका दे। हमें उम्मीद है की हम सब मिल कर इस समस्या पर जल्द ही विजय पा लेंगे।
#COVID19 #lockdown #covid #wazirxwarriors