15 जुलाई 2020 बुधवार

जब एक आम इंसान या एक बड़ा व्यापारी यह सोच रहा था की लॉकडाउन में वह क्या करेगा और कैसे पैसा कमाएगा?वहीं क्रिप्टो में काम करने वालों के लिए यह समय एक स्वर्णिम मौका ले कर आया,न केवल क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बल्कि ट्रेड करने वालों के लिए भी।
किस्मत से क्रिप्टो रिज़र्व बैंक और कोरोनो एक साथ जुड़े हैं।2018 से चले आ रहे रिज़र्व बैंक की रोक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुक़दमे की सुनवाई मार्च में हुई और फैसला आया क्रिप्टो के हक में, हालांकि क्रिप्टो पर कभी बैन लगा ही नहीं था फिर भी लोगों को डर था कि कहीं उनका पैसा फस न जाए और परम्परागत मीडिया की नकारात्मक खबरों ने भी लोगों को काफी डरा रखा था।मार्च में जब फ़ैसला क्रिप्टो के पक्ष में आया तो एक्सचेंज के व्यापार में अचानक उछाल आया, क्योंकि सभी एक्सचेंज ने भारतीय मुद्रा को ले कर क्रिप्टो का लेनदेन शुरू कर दिया था और वो भी तुरंत।बाज़ार में यह खबर आग की तरह फैल गई और क्रिप्टो व्यापार को पंख लग गए।इसी दौरान 23 मार्च को सरकार ने इतिहास में पहली बार संपूर्ण भारत को सबसे लंबे समय के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया और कारण था विश्व महामारी “कोरोना”।सारा देश बंद हो गया, लोगों को घरों में बैठना पड़ा,काम और व्यापार पूरी तरह ठप पड़ गए और लोगों की कमाई ज़ीरो हो गई।
तब लोगों के हाथ में आया क्रिप्टो का चमत्कारी उपाय और देखते ही देखते लोग क्रिप्टो के पीछे लग गए। जहां एक और शेयर बाजार गिर रहे थे, कारोबार बंद हो रहे थे तो दूसरी और क्रिप्टो बाजार यह दिखा रहा था कि घर में बैठ कर शुरक्षित रह कर भी पैसा कमाया जा सकता है और मासिक वेतन से कही ज्यादा।कोरोना का क्रिप्टो के ऊपर कोई भी फर्क नहीं पड़ा उल्टा यह व्यापार बढ़ता ही चला गया।इस दौरान भारतीय एक्सचेंज के आंकड़े देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि क्या हुआ रिज़र्व बैंक की रोक हटने और कोरोना के समय में।
हमने इस बारे में सबसे पहले वज़ीरएक्स से पूछा की पिछले तीन महीनों में क्या बदलाव आए एक्सचेंज के व्यापार में?
वज़ीरएक्स ने बहुत महत्वपूर्ण बदलाव देखे रजिस्ट्रेशन, ट्रैफिक और वॉल्यूम के बारे में।हमारी एक्सचेंज पर तीन गुना रजिस्ट्रेशन बढे हैं, पिछले तीन महीनों में 400% वॉल्यूम बढा है।यह सब इस लिए है क्योंकि हर एक अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहता है और क्रिप्टो सबसे बेहतर विकल्प बन कर उभरा है”।यह कहना है वज़ीरएक्स एक्सचेंज के संस्थापक निश्चल शेटी का।

निश्चल शेटी वज़ीरएक्स के संस्थापक 

अगर इन तीन महीनों में सोने के आयात की बात करें तो इसमें 99% की कमी आई है हालांकि सोने की कीमत बढ़ी है।समस्या यह है कि इस दौरान सोना बेचने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन सोना व्यापारियों के पास भी पैसा नहीं है तो लोग सोना बेच कर कैश भी नहीं ले पा रहे हैं।क्रिप्टो के मामले में ऐसी कोई समस्या ही नहीं है और यही कारण है कि क्रिप्टो में निवेश शुरक्षित भी है और इसे कभी भी कैश में बदला जा सकता है।भारत की सबसे ज्यादा लिकविडिटी देने वाली एक्सचेंज CoinDCX ने इस दौरान एक अभियान शुरू किया था “ट्राय क्रिप्टो” और इसका परिणाम भी चौकाने वाला है। इस बारे में CoinDCX के सह-संस्थापक और CEO सुमित गुप्ता का कहना है कि
मार्च में बैंकिंग बैन हटने के बाद क्रिप्टो व्यापार में आए उछाल के हम साक्षी हैं।हमने रिज़र्व बैंक की रोक हटने और कोरोना काल में यह बदलाव देखे-
ट्रेडिंग वॉल्यूम में 47% की बढ़त,
नए उपभोगता और एक्टिव उपभोगताओं में 10 गुना की बढ़त,
रोज़ाना एक्टिव उपभोगताओं में 150% की बढ़त।

CoinDCX के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता 

यह आंकड़े किसी को भी चौकाने के लिए काफी है।एक तरफ दुनिया के सभी व्यापार और एक तरफ क्रिप्टो व्यापार जो इतने बुरे वक्त में भी बढ़ रहा है दुनिया के किसी भी व्यापार से ज्यादा।
सरकार ने कमाई न होने के कारण इस साल अभी तक जनता से टैक्स नहीं लिया है जिस से सरकारी खज़ाने का भी बड़ा नुक्सान हुआ और सरकार यदि समय रहते क्रिप्टो को कानूनी मान्यता दे कर इस पर टैक्स लगा देती तो हम सोच सकते हैं कि सरकार को भी इस से कितना ज्यादा फायदा होता।
क्या इस दौरान आप ने किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि को देखा?विश्व स्तर पर क्रिप्टो को इस्तेमाल और ट्रेड करने वाले ज्यादातर लोग KYC को पूरा करते हैं और एक्सचेंज भी इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं इस लिए क्रिप्टो का दुरूपयोग न के बराबर ही सामने आया है।
कोरोना काल में ऑनलाइन मीटिंग का चलन भी बढ़ा है और इस से पैसे और समय की बहुत बचत हुई है।सारी दुनिया में लोग ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं जिस से संक्रमण का खतरा कम हुआ है। रिलाइंस जियो ने हाल ही में ऑनलाइन मीटिंग के लिए अपना प्लेटफार्म शुरू किया जिस पर कुछ ही घंटों में लाखों लोगो जुड़ गए।
इस दौरान लोगों को यह समझ में आया की कमाई करने के लिए 9 से 5 वाला काम ही नहीं बल्कि घर बैठ कर भी पैसा कमाया जा सकता है और मासिक वेतन से ज्यादा।क्रिप्टो एक ऐसा व्यापार बन चुका है जो आने वाले समय में देश की आबादी के बड़े हिस्से को रोज़ी दे रहा होगा।

#cryptonewshindi #cryptonews #crypto #corona #wazirx #coindcx #bitcoin