24 फरवरी 2021 बुधवार

पिछले दो दिन से बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई।बिटकॉइन की कीमत के साथ-साथ बाकि क्रिप्टो भी काफी नीचे आई हैं।यह एक मौका था जब ट्रेडर्स क्रिप्टो में ट्रेड करके पैसा बना सकते थे और अपने क्रिप्टो पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते थे।ऐसे में क्रिप्टो एक्सचेंजस पर जरुरत से ज्यादा ट्रेडिंग का भार पड गया।शायद क्रिप्टो एक्सचेंजस इस ट्रेडिंग के लिए तैयार नहीं थी और यही कारण था की देश और विदेश की एक्सचेंज ने ट्रेडर्स को बहुत ज्यादा परेशान किया।इस बारे में क्रिप्टो समुदाय ने अपनी नाराज़गी ट्विटर के माध्यम से एक्सचेंज तक पहुंचाने की कोशिश की।

भारतीय एक्सचेंज पर जो सबसे ज्यादा समस्या देखी गई,वह थी भारतीय मुद्रा को एक्सचेंज पर जमा करना और निकालना।क्रिप्टो की कीमत गिर रही थी तो इस मौके पर निवेशक बिटकॉइन व बाकि क्रिप्टो में निवेश करना चाहते थे और इस लिए जब वह एक्सचेंज पर पैसा जमा कर रहे थे,तो यह सेवाएं कई एक्सचेंज ने बंद कर दी या देर से एकाउंट में पैसा मिल रहा था।ऐसा ही कुछ अपने पैसे को विड्रावल करते हुए हो रहा था,जहां पर तुरंत विड्रावल की सुविधा लेने पर भी पैसा नहीं मिल रहा था और बाकि सेवाओं में भी समस्या आ रही थी।

कई एक्सचेंज पर तो लॉगिन की भी समस्या आ रही थी जिस कारण एक्सचेंज को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा।

लोगों को सबसे ज्यादा समस्या आ रही थी बाइनेन्स एक्सचेंज से।यहाँ पर ट्रेड के आर्डर ही नहीं पूरे हो रहे थे और बार बार “टू मैनी अटेम्पट”(आप कई बार प्रयास कर चुके हैं) का सन्देश मिल रहा था।
यह समय ऐसी थी जिसने ट्रेडर्स को पैसा बनाने से न केवल रोक बल्कि उनका नुक्सान भी किया।

यह समस्या काफी देर तक बनी रही जिसके कारण लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ।एक्सचेंज ने एथेरियम और इस ब्लॉकचेन पर बने टोकन का विड्राल भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया यह कह कर की ट्रांजैक्शन का ट्रैफिक ज्यादा है।इस एक्सचेंज से जब TRC20 की ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया जा रहा था तब फीस पांच गुणा लग रही थी।बाइनेन्स के बारे में भी बहुत नाराज़गी देखने को मिली।

क्या एक्सचेंजस भविष्य की ट्रेडिंग के भार के लिए तैयार हैं ?
अब प्रश्न यह है की अभी तो क्रिप्टो बाजार में थोड़ी से हलचल हुई थी और क्रिप्टो एक्सचेंज में इतनी समस्या आ गई।शायद यह पहली बार था इन एक्सचेंज के लिए भी।लेकिन क्रिप्टो बाजार में बहुत बड़े स्तर पर निवेश किया जा रहा है।जैसे जैसे क्रिप्टो के बारे में दुनिया को पता चल रहा है वैसे वैसे और लोग इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं।भारत में सभी लोग सरकार के फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं।अगर भारत सरकार ने सच में भारत को क्रिप्टो या बिटकॉइन में निवेश की इज़ाज़त दे दी तो इन एक्सचेंज पर कितना ज्यादा भार होगा यह हम सोच सकते हैं? ऐसी स्तिथि के लिए क्रिप्टो एक्सचेंजस को अपने आप को तैयार करना पड़ेगा और यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की भविष्य में इस तरह की समस्या न आए।क्रिप्टो एक्सचेंजस को यह भी समझना पडेगा की उनके ऊपर बहुत बडी जिम्मेवारी है अपने उपभोक्ताओं के प्रति।यह एक्सचेंज अपने उपभोक्ताओं का कई करोड़ डॉलर ले कर बैठी हैं और इनकी यह जिम्मेदारी है कि यह इस बात को समझें।हम अपनी क्रिप्टो एक्सचेंजस से अच्छी सेवाओं की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि इसके बदले हम इन्हें इनकी फीस चुकाते हैं।

#INDIAWANTSCRYPTO #wazirxwarriors #bitcoin