आज क्रिप्टो करंसी एक बहुत मूल्यवान चीज़ है लोगो का हजारो करोडो रुपया आज क्रिप्टो मे है और इसको रखने के लिया एक्सचेंज,वॉल्ट या हार्ड डिवाइस का इस्तेमाल होता है। सातोशी नाकामोटो का मानना है कि हर व्यक्ति को अपना पैसा खुद सुरक्षित रखना चाहिए और यदि हम थोड़ी सी सतर्कता रखे तो अपनी क्रिप्टो सम्पति हो सुरक्षित रख सकते है। यदि आप कोई वॉल्ट बना रहे है तो आप ध्यान रखे की वॉलेट बनाते समय आप को “वॉलेट की” या “12 शब्दो का एक बैकअप” देता है यदि आप इसको संभल के रखे और अपने किसी करीबी पारिवारिक सदस्य को भी इसके बारे मे बता के रखे तो आप लेपटॉप या फ़ोन खोने,हार्ड डिस्क क्रैश होने या वॉलेट खो जाने पासवर्ड भूल जाने जैसी स्थिति मे भी अपने क्रिप्टो फण्ड को वापिस हासिल कर सकते हैं। यदि अपने किसी भरोसे के व्यक्ति को अपना 12 शब्दो का बैकअप बताया हुआ है तो किसी की अचानक मृत्यु होने पर क्रिप्टो की संपत्ति आपके परिवार के काम आ सकती है।
जैसा अपने हाल है मे सुना होगा की कैनेडा के एक एक्सचेंज के मालिक ने कोल्ड वॉलेट मे सारा क्रिप्टो फण्ड रखा था और उनकी अचानक मृतु के बाद सारी क्रिप्टो वहा फस गयी और अब उसको कोई नही निकल सकता।
आपकी थोड़ी सी समझदारी आपके क्रिप्टो फण्ड को बचा सकती है ध्यान दे वॉलेट की और वॉल्ट बैकअप वर्ड्स को हमेशा संभल के रखें।
क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी