22 जनवरी 2021 शुक्रवार
क्रिप्टो समुदाय को हमेशा से एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जरुरत थी जहां पर सभी क्रिप्टो समुदाय के लोग हों।यह आपस में बात कर सकें,अपने प्रोजेक्ट दूसरे क्रिप्टो सदस्यों तक पंहुचा सकें और अपना एक संगठन बना सकें।आज जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हैं वहां पर हम कुछ न कुछ कमियां जरूर देखते हैं।जैसे ट्विटर पर हम ज्यादा शब्द नहीं लिख सकते और पोस्ट करने के बाद इसमें बदलाव नहीं कर सकते।फेसबुक पर भी हम कुछ न कुछ कमियां देखते हैं।ऐसे में क्रिप्टो समुदाय को एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जरुरत थी जहां पर वह सब हो जो एक क्रिप्टो में काम करने वाले को चाहिए।इस विषय पर क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी ने एक ट्वीट भी किया था जहां पर ज्यादातर लोगों ने कहा की “हां ऐसी एक अप्लीकेशन होनी चाहिए।”
क्या आपको लगता है कि "क्रिप्टो समुदाय की अपनी एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन" होनी चाहिए? जहां क्रिप्टो के लोग एक दूसरे से बात कर सकें,क्रिप्टो की जानकारी मिले,कॉइन और टॉकन की जानकारी मिले और समाचार भी।
क्या इस तरह की एप्लीकेशन सफल हो सकती है?#रीटविट् pic.twitter.com/Ot5TbRjrfF— CryptoNewsHindi🇮🇳₿ (@cryptonewshindi) January 21, 2021
तो आपके लिए पेश है दुनिया की पहली क्रिप्टो सोशल मीडिया एप्लीकेशन “CryptoxIN“।
आपको यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी,जो की आपके फ़ोन की बहुत कम मेमोरी इस्तेमाल करेगी।इस एप्लीकेशन को खास तौर पर क्रिप्टो समुदाय को ध्यान में रख कर बनाया गया है।आप अपने ईमेल और फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करने के बाद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
होम पेज पर आपको पोस्ट की गयी जानकारी मिलती है।आप फॉलो के बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिप्टो समुदाय के लोगों को फॉलो कर सकते हैं।नीचे एक + का निशान है जहां पर क्लिक् करने के बाद आप अपनी मनचाही फोटो अपलोड कर सकते हैं और साथ ही कुछ लिखना चाहें तो वह भी लिख सकते हैं।आप अपने आर्टिकल यहाँ पर प्रकाशित कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर शब्दों की कोई सीमा नहीं है।मार्किट के बटन पर क्लिक करने के बाद लगभग सभी क्रिप्टो कॉइन और टोकन और इनकी कीमत आपको यहाँ मिल जाएगी।यही पर आपको एक्सचेंज पर जाने का भी विकल्प मिल जाएगा,जहां पर सभी एक्सचेंज उपलब्ध हैं।Defi की भी जानकारी और डाटा आपको यहाँ मिल जाएगा।निजी सन्देश भेजने का विकल्प भी यहाँ उपलब्ध है।
ऊपर उल्टे हाथ पर आपको आपकी प्रोफाइल को बदलने की सुविधा मिल जाएगी।इसके नीचे आप जिन्हें फॉलो कर रहे हैं और जो आपको फॉलो कर रहे हैं इसकी जानकारी मिल जाएगी।बहुत जल्द यहाँ पर आपको गेम खेलने की सुविधा भी मिल जाएगी जिसकी लिए आपको कुछ टोकन की जरुरत होगी जो इस एप्लीकेशन पर फ़िलहाल आप कमा सकते हैं।यहाँ पर आप हर दिन लॉगिन करने मात्र से ही 300 VC टोकन कमा सकते हैं।यहाँ पर आप हर दिन पांच पोस्ट करने पर भी 300 VC कमा सकते हैं और लाइक व कमेंट से 100 -150 VC टोकन भी मिलता रहेगा।10,000 टोकन को आप GameIN टोकन में बदल सकते हैं और बाद में इसे गेम खलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।भविष्य में यह टोकन इस प्लेटफार्म पर इश्तेहार देने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
इन टोकन के विषय में इस प्रोजेक्ट के संस्थापक परवीन कुमार साहनी ने बताया की “इस प्रोजेक्ट पर हम पिछले दो साल से काम कर रहे हैं।हम क्रिप्टो समुदाय को इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ कर एक नया अनुभव देना चाहते हैं।यहाँ पर हमने उन सभी कमियों को दूर किया है जो दूसरे सोशल मीडिया पर लोग महसूस कर रहे हैं।यहाँ पर सभी क्रिप्टो की कीमत,एक्सचेंज,क्रिप्टो समाचार के साथ ही सोशल मीडिया की सभी खुबियां हैं, लेकिन ज्यादा बेहतर तरीके से।यहाँ पर जो टोकन दिए जा रहे हैं उसका उद्देश्य क्रिप्टो समुदाय को सक्रीय रखना है।यहाँ पर आप दिन में पांच पोस्ट शेयर करते हैं तो 300 VC टोकन मिलते हैं,इसका उद्देश्य यह हैं की ज्यादा से ज्यादा क्रिप्टो की पोस्ट लोग शेयर करें और क्रिप्टो की जानकारी लोगों तक पहुंचे।हम जल्द ही यहाँ पर ब्लॉकचेन आधारित गेम भी लेन वाले हैं जिसे हमारे टोकन से खेला जा सकेगा।अगर सभी चीज़े योजना अनुसार चलती हैं तो हम भविष्य में इस टोकन को ब्लॉकचेन पर ला कर एक्सचेंज पर लिस्ट करने के बारे में भी योजना हैं।फिलहाल यह टॉकन फ्री मिल रहे हैं लेकिन यह सीमीत समय के लिए हैं।
हम इस एप्लीकेशन से क्रिप्टो की दुनिया में एक नई शुरुआत कर रहे हैं।हमारी टीम इस प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने पर काम कर रही है, और हम चाहते हैं की सभी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें और इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें सुझाव दें।क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी हमारे प्रोजेक्ट में सहयोग कर रहा है इसके लिए हम आभारी हैं।हमें भरोसा है बाकि क्रिप्टो प्लेटफार्म भी हमें सहयोग करेंगे।
इस एप्लिकेशन को आप अपने दोस्तों को अपने लिंक से रेफेर करते हैं तो आपको हर एक सफल रेफेर पर 1500 टोकन मिलते हैं।अभी इस एप्लीकेशन की शुरुआत है और यह टोकन कमाने का सही समय भी है।इस एप्लीकेशन में जितनी सुविधाएं हैं इसे देख कर लगता है की जल्द ही यह एप्लीकेशन क्रिप्टो समुदाय में प्रचलित हो जाएगी और सफल होगी।
आप इस लिंक से यह एप्लीकेशन डाऊनलोड कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन को समझने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।
#CryptoxIN #cryptonewshindi