11 अप्रैल 2020 शनिवार 

अगर आप क्रिप्टो को भारत में क्रेडिट कार्ड से खरीदना चाहते हैं तो कुछ समय पहले तक यह बहुत मुश्किल माना जाता था साथ ही इसके लिए हमे विदेशी एक्सचेंज के साथ ही विदेशी पेमेंट गेटवे पर भी निर्भर रहना पड़ता था जो असुरक्षित होने के साथ ही बहुत मुश्किल और महंगा काम होता था क्योंकि एक्सचेंज और पेमेंट गेटवे दोनों ही बहुत ज्यादा फीस लेते थे। इसके लिए आपको पहले तो किसी एक्सचेंज के ऊपर एक आई.डी बनाना पड़ता है और KYC को पूरा करना पड़ता है।दुनिया में जितनी भी क्रिप्टो एक्सचेंज है उसमे से ज्यादतर एक्सचेंज सिम्पलेक्स के पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करती हैं और समस्या यह है की आपको एक्सचेंज के बाद यहां पर फिर KYC करनी पड़ती है और देखा यह गया है कि यहां लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है।

जब आप एक एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले जितनी कीमत की क्रिप्टो अपने लेनी है वह कीमत एक पेमेंट गेटवे के द्वारा या तो सीधा एक्सचेंज के पास जाती है और वह आपको आपकी चुनी गई क्रिप्टो दे देते हैं।दूसरा तरीका भारतीय एक्सचेंज इस्तेमाल करती है जैसे bitbns जो पेमेंट गेटवे इस्तेमाल करता है उसका नाम है मोबीक्विक।


बाइनेंस जैसी एक्सचेंज पेमेंटगेटवे से पैसा ले कर आपको क्रिप्टो देती है और इसकी फीस बहुत ज्यादा होती है लेकिन मोबिक्विक की फीस बहुत कम है और यहाँ आपको फायदा यह है की पहले आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा आपके एक्सचेंज के एकाउंट में आता है और फिर आप अपनी मर्ज़ी से अपने पसंद की क्रिप्टो खरीद सकते हैं और जब मर्जी खरीद सकते है मतलब की कीमत नीचे आने का फायदा आप यहां ले सकते हैं जो एक बहुत बड़ी सुविधा है।bitbns पर आप जब डिपॉजिट पर जाते हैं तो आपको मोबिक्विक लिखा मिलता है इस पर क्लिक करके आप अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाल कर मात्र 1 मिनट से भी कम समय में पेमेंट आपको आपके एक्सचेंज एकाउंट में मिल जाती है।यहां पर एक बार एक्सचेंज की KYC पूरा करने के बाद आपको पेमेंट गेटवे पर कोई KYC नहीं करनी होगी और मोबिक्विक सिम्पलेक्स से कही ज्यादा तेज़ और कम फीस ले कर आपको क्रिप्टो खरीदने की सुविधा देता है साथ ही यहां सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट की जा सकती है लेकिन सिम्पलेक्स में सुविधा कम है।
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड की मदद से क्रिप्टो खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपकी सुविधा के लिए यह एक यूट्यूब वीडियो है जो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टो खरीदने की संपूर्ण जानकारी दे रहा है।

अब आप आराम से अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टो खरीदिए और गिरती हुई अर्थव्यवस्था में भी क्रिप्टो के साथ आर्थिक तौर पर मजबूत बनिये।