2 मई 2020 शनिवार
दुनिया की बेहतरीन कारो में शुमार टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलोन मस्क ने शुक्रवार सुबह को एक ट्वीट किया “मैं अपनी सभी जिस्मानी(फिजिकल) सम्पति को बेच रहा हूं,अपना कोई घर नहीं होगा” साथ ही एक और ट्वीट किया की “टेस्ला के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा थी”। इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट आई और अनुमान है की मस्क की सम्पति में 15 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गई।
I am selling almost all physical possessions. Will own no house.
— Elon Musk (@elonmusk) May 1, 2020
ऐसा माना जाता है की इस ट्वीट के बाद बिटकॉइन में गिरावट दर्ज की गई।क्या यह सही बात है की दुनिया का कोई भी बड़ा नाम एक ट्वीट से बिटकॉइन की कीमत को ऊपर या नीचे कर सकता है ?एलोन मस्क के पास शायद एक बिटकॉइन भी नहीं होगा ऐसी जानकारी मिलती है और वह बिटकॉइन को पसंद भी नहीं करते।यह बात सही हो सकती है की उनके ट्वीट से उनकी कंपनी के शेयर की कीमत गिर गई होगी।10 जनवरी को उन्होंने एक ट्वीट किया जहां उन्होंने कहा “बिटकॉइन मेरे सुरक्षिक्त शब्द नहीं है”।मस्क के अनुसार बिटकॉइन का उपयोग गैर कानूनी प्रक्रिया के लिए हो सकता है।जो व्यक्ति बिटकॉइन के बारे में यह सोच रखता हो और जिसके पास बिटकॉइन ही न हो उसके ट्वीट से बिटकॉइन की कीमत को क्या फर्क पड़ेगा?सिर्फ मस्क ही क्या,किसी भी व्यक्ति के ट्वीट से या उसकी खरीद बेच से बिटकॉइन की कीमत पर क्या फर्क पड़ता है ?बिटकॉइन को सातोशी ने सभी तरह के नियंत्रण से मुक्त बनाया है लेकिन कुछ ऐसा है जो बिटकॉइन की कीमत को नियंत्रित करता है,एक हाथ में ज्यादा बिटकॉइन का होना,और एक्सचेंज के हाथ में बिटकॉइन होना साथ ही बिटकॉइन के साथ टीथर जैसे स्टेबल कॉइन का होना भी बिटकॉइन की कीमत को प्रभावित करता है।ऐसे मौके पर जब की पूरी दुनिया और खासकर अमेरिका कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है, ऐसे में मस्क का यह ट्वीट बचकाना है।क्या यह हो सकता है की वह अपना सब कुछ बेच कर बिटकॉइन लेने वाले हैं?और एक इतना बड़ा बिज़नस करने वाला अगर अपनी सम्पति के बारे में कोई निर्णय ले रहा है तो वह ट्वीट करके लोगों को क्यों बता रहा है,क्या यह जानबूझ कर बाजार को प्रभावित करने के लिए किया जाता है ?मस्क अकेले नहीं हैं जो इस तरह की हरकत करते हैं, ऐसे और भी बहुत से खिलाडी हैं।
बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो को अगर सातोशी की सही सोच की तरह बनना है तो बिटकॉइन को ज्यादा से ज्यादा हाथों में होना चाहिए और किसी की भी बात से यह निर्णय नहीं लेना चाहिए की उसके अपनी सम्पति को बेचने से आपके बिटकॉइन पर कोई असर होगा।बिटकॉइन की कीमत में गिरावट किसी के ट्वीट से आ भी जाए तो यह बहुत अल्पकाल के लिए होगी इस लिए बिटकॉइन को खरीदने और बेचने का निर्णय अपने ज्ञान से ले न की किसी और के निर्णय से।