28 सितम्बर 2022 (क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी)
क्रिप्टो क्षेत्र में अपनी ही तरह के एक मात्र नोटिफिकेशन सुविधा देने वाले प्रोजेक्ट एथेरियम पुश नोटिफिकेशन सर्विसेस (EPNS) ने कल 27 सितम्बर को बड़े बदलाव की घोषण करते हुए अपने प्रोजेक्ट का नाम PUSH प्रोटोकॉल कर दिया है।
नाम के साथ-साथ प्रोजेक्ट का लोगो(अधिकारिक चिन्ह) और वेबसाइट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव की घोषणा PUSH प्रोटोकॉल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देते हुए अन्य बदलावों के बारे में भी विस्तार से बताया।
Let’s build the missing piece of web3. Let’s #push for web3 communication!
Read more about our rebrand and what it means for Push Protocol https://t.co/ht6GmEjbcX
🔔 And join us at https://t.co/lw5RloxEPy 🔔
(9/10)
— Push Protocol | Previously EPNS (@pushprotocol) September 27, 2022
Let’s build the missing piece of web3. Let’s #push for web3 communication!
Read more about our rebrand and what it means for Push Protocol https://t.co/ht6GmEjbcX
🔔 And join us at https://t.co/lw5RloxEPy 🔔
(9/10)
— Push Protocol | Previously EPNS (@pushprotocol) September 27, 2022
इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट ने बताया है कि अब PUSH प्रोटोकॉल केवल एथेरियम नेटवर्क पर ही नहीं बल्कि बाकि लेयर-1 और लेयर-2 पर भी अपनी सुविधाएं देगा। यह बहुत बड़ा बदलाव किया है PUSH प्रोटोकॉल ने। इस बदलाव के बाद PUSH प्रोटोकॉल का बाज़ार और ज्यादा बड़ा हो जाएगा। सिर्फ एथेरियम ब्लॉकचेन पर काम करने के कारण PUSH प्रोटोकॉल बहुत छोटे दायरे में सीमित हो गया था जिसे अब PUSH प्रोटोकॉल ने तोड़ दिया है। अब यह प्रोजेक्ट ज्यादा बड़ी क्रिप्टो कम्युनिटी को अपने साथ जोड़ने में सफल हो पाएगा।
PUSH प्रोटोकॉल ने जनवरी 2022 में अपने मुख्य नेट को शुरू किया था। तब से ले कर आज तक इस प्रोटोकॉल ने
*17 मिलियन नोटिफिकेशन
*100 चैनल्स
*60k सब्सक्राइबर
को अपने साथ जोड़ा है। Web3 में अपनी सफलता को दिखाने के बाद अब PUSH प्रोटोकॉल इस से आगे बढ़ कर कुछ और बड़ा करने जा रहा है। अब PUSH प्रोटोकॉल नोटिफिकेशन से आगे निकलते हुए कम्युनिकेशन जैसे कि – सन्देश भेजना , वीडियो, स्ट्रीमिंग, इश्तेहार , चैटिंग जैसी सुविधाओं को भी जल्द शुरू करने वाला है।
पहले से सुविधा लेने वाले प्रोजेक्ट्स पर क्या प्रभाव होगा ?
अक्सर जब कोई क्रिप्टो या ब्लॉकचेन का प्रोजेक्ट अपने प्रोजेक्ट में कोई बदलाव करता है तो इसे इस्तेमाल करने वालों को भी अपने आप को अपग्रेड करना पड़ता है, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पडता है। PUSH प्रोटोकॉल में जो बदलाव किया गया है, इस के कारण पहले से EPNS प्रोटोकॉल की सेवाएं लेने वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें किसी भी तरह के बदलाव की जरुरत नहीं है। यह सभी प्रोजेक्ट और चैनल्स पहले की ही तरह सारी सुविधाएं सुचारु रूप से मिलती रहेगी, नए ब्रांड के अंतर्गत।
$PUSH टोकन का क्या होगा ?
क्या इस बदलाव के साथ-साथ PUSH प्रोटोकॉल के टोकन PUSH में भी कोई बदलाव होगा ? इसका जवाब है नहीं। PUSH टोकन पहले की ही तरह PUSH प्रोटोकॉल का नेटिव टोकन बना रहेगा और इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहाँ पर एक बात पर ध्यान देना जरुरी है कि अब PUSH टोकन की उपयोगिता और ज्यादा बढ़ जाएगी। जैसे जैसे PUSH प्रोटोकॉल अपने प्रोजेक्ट को अन्य ब्लॉकचेन पर ले कर जाएगा और सन्देश, वीडियो, स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं देना शुरू करेगा तो PUSH टोकन की कीमत में बड़े बदलाव आ सकते हैं। कल इस घोषणा के बाद ही टोकन की कीमत में 7% का उछाल आ गया था। टोकन को होल्ड करने वालों की गवर्नेस के तौर पर जिमेवारी और ज्यादा बढ़ जाएगी। यह आर्टिकल लिखे जाने पर $PUSH की कीमत 0.2936$ चल रही थी।
वर्ष 2020 से आज तक अपने साथ जुड़े रहने वाले सहयोगियों, बिल्डर्स, कम्युनिटी सदस्यों, उपभोक्ताओं, सहलाकारों और जिन्होंने ने भी इस दौरान प्रोजेक्ट में सहयोग दिया है, उन्हें PUSH प्रोटोकॉल की टीम ने धन्यवाद किया है।
To all the supporters, builders, community members, users, and advisors, who have been with us at any point since 2020 – thank you! 🙏❤️
(7/10)
— Push Protocol | Previously EPNS (@pushprotocol) September 27, 2022
PUSH प्रोटोकॉल ने पिछले एक साल में बहुत ज्यादा काम किया है। अगर हम इनके ट्विटर अकाउंट पर जा कर देखें तो पिछले वर्ष से अभी तक लगातार सैकड़ों प्रोजेक्ट को नोटिफिकेशन की सुविधा दी है। WEB3 और क्रिप्टो की दुनिया में PUSH प्रोटोकॉल उन चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में से है, जिनकी कार्यप्रणाली और छवि पूरी तरह से साफ और इनका काम सरहानीय है। हमें विश्वास रखना चाहिए कि आने वाले समय में भी PUSH प्रोटोकॉल और बेहतर तरीके से WEB3 को दुनिया तक पहुंचाने का काम करेगा।
PUSH प्रोटोकॉल की वेबसाइट push.org पर सभी जानकारी को देखा जा सकता है।
*यह आर्टिकल कोई इश्तिहार या प्रायोजित जानकारी नहीं है।
#PUSH #PUSHPROTOCOL #cryptonewshindi #cryptonews