22 अक्टूबर 2020 गुरुवार

Ankit Dhankar 2017 से क्रिप्टो क्षेत्र से जुड़े हैं।वह क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़े हैं और ट्रेडव्यू पर ट्रेडिंग की जानकारी देते रहते हैं साथ ही उनकी एक वेबसाइट भी है www.brushupcrypto.com जहां वह क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते रहते हैं।
आज हम अंकित के ईथर पर दिए गए तकनीकी ज्ञान को आपके साथ साझा कर रहे हैं।यह आर्टिकल लिखे जाने पर ईथर फिलहाल 396 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और काफी समय के बाद इसने उछाल लिया है जिस ज़ोन में यह पिछले काफी समय से ट्रेड कर रहा था।यह पेट्रन अपने आप में यह दिखाता है की ईथर ऊपर जा सकता है। RSI 51 पर है जो दिखाता है की ईथर के बुल रन के लिए यहाँ बहुत जगह हैं जब तक की यह अत्यधिक कीमत से पार नहीं हो जाता। यह फिबोनैकी रिट्रेसमेंट के स्तर पर 78% से निचे है जो की 450 डॉलर पर टूट जाएगा।यह इस ज़ोन को पहली बार में ही नहीं तोड़ सकता क्योंकि RSI ने अधिक खरीदारी में प्रवेश किया है लेकिन इस समय यह 51 पर है,यहाँ आगे बढ़ने के लिए काफी जगह हैं और यह काफी तेज़ी से बुलिश गति के साथ ऊपर बढ़ रहा है।इस बार 450 डॉलर को तोडना आसान होना चाहिए और यह इस लेवल से आगे निकलता है तो अगली रेजिस्टेंस 680 और 820 पर है।ईथर 2.0 की स्टेकिंग भी इसको ऊपर लें जाने का एक कारण होगी।अंकित ने इसके साथ ट्रेडव्यू के एक चार्ट को भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

ईथर की कीमत छः हफ्ते बाद 402 डॉलर पर पहुंच कर के निचे आई है।कल एक और क्रिप्टो न्यूज़ ने बाजार में सकारत्मकता लाई और यह खबर थी पेपल (PayPal) की जहां पर पेपल के अमेरिका के उपभोगता अब अपने वॉलेट से क्रिप्टो को खरीद बेच और होल्ड कर सकते हैं साथ ही क्रिप्टो के द्वारा खरीदारी भी कर सकते हैं।इस खबर को ईथर के एथेरियम के संस्थापक विटालिक ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया था।

इस बात में कोई शक ही नहीं है की पेपल जैसे ब्रांड के इतने बड़े निर्णय से क्रिप्टो बाजार में उछाल आएगा और इसका असर सबसे ज्यादा बिटकॉइन और ईथर पर दिख रहा है जहां पर कीमत लगातार ऊपर उठ रही है।पेपल के इस कदम का फायदा फिलहाल भारतीयों को नहीं होने वाला क्योंकि यह सेवा अभी भारत में उपलब्ध नहीं होगी।

*यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के लिए है और किसी तरह की कोई आर्थिक सलहा नहीं है।कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्तर पर भी जाँच कर लें। 

#ethereum #paypalnews #bitcoinnews #wazirxwarriors