10 सितंबर 2020 गुरुवार
क्रिप्टो की दुनिया में सबसे जायदा इस्तेमाल की जाने वाली ब्लॉकचेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और ईथेरियम नेटवर्क पर 1,50,000 से जायदा ट्रांजक्शन रुकी हुई हैं।यह समस्या ईथेरियम नेटवर्क के साथ बहुत लंबे समय से बनी हुई है और ईथेरियम 2.0 को इसका समाधान कहा जा रहा है लेकिन सवाल है कि यह कब होगा?
विटालिक कोडिंग के मास्टर कहे जाते हैं और यह बात भी सही है कि वह स्केलिंग की समस्या को जानते हैं लेकिन उसके बाद भी बहुत जायदा समय लग रहा है इस समस्या का समाधान निकालने के लिए।स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट को इस लिए बनाया जा रहा है कि इस से कई समस्याओं का समाधान हो सके लेकिन ब्लॉकचेन की यह समस्या सभी प्रयासों पर अंकुश लगा रही है।
बात सिर्फ ब्लॉकचेन पर रुकी हुई ट्रांजक्शन की ही नहीं है बल्कि गैस फीस भी बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है।सामान्यता ईथर नेटवर्क पर 3 gwei पर होने वाली ट्रांजक्शन फीस अब कम से कम 141 gwei और अधिकतम 166 gwei है और ट्रांजक्शन का समय 10 मिनट के करीब है जो की बिटकॉइन के एक ब्लॉक का समय है।
अगर हम ईथेरियम नेटवर्क पर जा कर देखें तो लोग ट्रांजक्शन को जल्द पूरा करने के लिए 1200 gwei तक की फीस दे रहे हैं और यह फीस बिटकॉइन नेटवर्क से भी जायदा होती जा रही है।यही कुछ कारण है जिस वजह से डेवलपर अब ट्रोन की ब्लॉकचेन पर जा रहे हैं।माना यह जा रहा है की ईथर माइनिंग करने वाले 2.0 आने से पहले जायदा से जायदा पैसा बनाने के लिए यह कर रहे हैं।बात चाहे जो भी हो लेकिन ईथर के डेवलपर को जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालना होगा नहीं तो प्रोजेक्ट दूसरी ब्लॉकचेन पर चले जाएंगे और इसका नुक्सान ईथेरियम के निवेशकों को होगा।
#ethereum #ether #blockchain #cryptocurrency