9 मार्च 2019 शनिवार

एथेरिम का फोर्क होने के बाद इसकी ब्लॉकचेन बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है। जहां पहले हर ब्लॉक माइन होने मे 20 सैकेंड का समय लग रहा था वही अब यह समय 13 सैकेंड के करीब हो गया है जिस वजह से ट्रांसक्शन बहुत तेज़ हो गयी है और जैसा बताया जा रहा था कि इस मे अगर नुकसान होगा तो वो है माइनिंग करने वालो को जिन्हें हर ब्लॉक पर पहले 3 एथेरिम मिलता था वो अब 2 एथेरिम मिल रहा है यानि हर ब्लॉक पर एक एथेरिम कम। अब अगर हम इसकी गणना करे तो पहले 20 सैकेंड और अब 13 सैकेंड यानि की समय के हिसाब से माइनिंग अभी भी वही है। दूसरा सबसे बड़ा बदलाव आया है एथेरिम गैस की कीमत मे जो अब बहुत कम हो गयी है और इसी वजह से ब्लॉक माइनिंग के लिए कम एथेरिम मिल रहा है। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की वेरिफिकेशन भी अब बहुत आसान हो गयी हैं।
अब एथेरिम के डेवलपर विटालिक अगला कदम है प्रूफ ऑफ़ स्टेक जो वो अप्रैल 2020 में करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सभी को साथ लाना उनके लिए एक बहुत काम है क्योंकि यह इतना आसान नही होगा।